कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव’ का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक में थे और उन्होंने विजयपुरा में रैली की.
राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय की बात करते हुए कहा, “हमने जनगणना में जातियों का डेटा शामिल किया था. मोदी जी, आप उस डेटा को पब्लिक कर दीजिए.”
हमने जनगणना में जातियों का डेटा शामिल किया था। मोदी जी, आप उस डेटा को पब्लिक कर दीजिए।
मोदी जी ये डेटा सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे OBC को हिंदुस्तान का धन नहीं बांटना चाहते।
अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो पहले हम दबाव डालेंगे और फिर हम खुद करेंगे।
: कर्नाटक में… pic.twitter.com/rQTtDXWH6u
— Congress (@INCIndia) April 23, 2023