देश

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव’ का आरोप लगाया, कहा-मोदी ओबीसी को हिंदुस्तान का धन नहीं बांटना चाहते!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव’ का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक में थे और उन्होंने विजयपुरा में रैली की.

राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय की बात करते हुए कहा, “हमने जनगणना में जातियों का डेटा शामिल किया था. मोदी जी, आप उस डेटा को पब्लिक कर दीजिए.”

उन्होंने कहा, ” मोदी जी ये डेटा सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे ओबीसी को हिंदुस्तान का धन नहीं बांटना चाहते. अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो पहले हम दबाव डालेंगे और फिर हम खुद करेंगे.”

इसके पहले बीते कुछ दिनों से बीजेपी राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाती रही है.

‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि वो ‘ओबीसी समुदाय का अपमान’ करते हैं.

Anurag Thakur
@ianuragthakur
Surat Court rejecting Rahul Gandhi’s plea to stay his conviction in defamation case has once again proved that Congress dynast intensely insulted OBC community of India under name of abusing & attacking PM Sri Narendra Modi. Rahul Gandhi still have time to seek apology frm nation

अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में कहा था, “कांग्रेस पीएम मोदी पर हमला करने के बहाने ओबीसी समुदाय का अपमान करती है. राहुल गांधी के पास अब भी माफी मांगने का समय है. ”

बिहार में हो रहा जातिगत सर्वेक्षण आजकल चर्चा में है. इस सर्वेक्षण में 12.7 करोड़ जनसंख्या और 2.58 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है.