देश

राहुल गांधी ने लिखा-”एक हिंदू इतना कमज़ोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी किस्म के क्रोध, घृणा का माध्यम बन जाए”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदू धर्म पर एक पोस्ट साझा की.

राहुल गांधी ने इस पोस्ट को सत्यम शिवम सुंदरम शीर्षक दिया है.

राहुल गांधी ने लिखा, ”एक हिंदू का आत्म इतना कमज़ोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी किस्म के क्रोध, घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाए.”

राहुल गांधी ने लिखा, ”हिंदू सभी प्राणियों से प्रेम करता है और वह जानता है कि इस महासागर में तैरने के सबके अपने अपने तरीके हैं. सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है. वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिलकुल अपना मानकर स्वीकार करता है.”