गुवाहाटी, 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई ने बुधवार को लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता पर बहस के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की एक टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन नोटिस दाखिल किया।.
कांग्रेस विधायक दल ने असम विधानसभा के प्रधान सचिव के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शर्मा ने सदन के अंदर टिप्पणी वापस ले ली।.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने का मुद्दा गर्माता ही जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर बुधवार को असम विधानसभा में बवाल मच गया. कांग्रेस विधायकों ने इस कार्रवाई को संविधान के खिलाफ बताते हुए लगातार हंगामा किया. इसके बाद तीन विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. इनमें 2 कांग्रेसी व एक निर्दलीय विधायक है.
उधर, सांसद के तौर पर 24 मार्च को अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी पहली बार संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस सांसदों की एक बैठक में शिरकत की है. करीब आधा घंटा संसद भवन में ठहरने के बाद राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए.
असम विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने की थी चर्चा कराने की मांग
असम विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने पर चर्चा कराने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत डाईमेरी ने प्रश्नकाल खत्म होने पर नेता विपक्ष देवव्रत सैकिया को नोटिस उठाने की अनुमति दी. उन्हें प्रस्ताव पर बोलने के लिए कहा गया. PTI के मुताबिक, सैकिया ने कहा, हम राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजकर संविधान की रक्षा की अपील करना चाहते हैं. संविधान सबके लिए समान है और कार्यपालिका को इसकी रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को संविधान के विपरीत बताया.
Debabrata Saikia
@DsaikiaOfficial
Today, on the premises of the Assam Legislative Assembly,took part in a protest march with our #ACLP members against the conspiratorial dismissal of our leader @RahulGandhi Ji from the post of MP.
Today, on the premises of the Assam Legislative Assembly,took part in a protest march with our #ACLP members against the conspiratorial dismissal of our leader @RahulGandhi Ji from the post of MP.#SaveDemocracy #satyagrah #standwithRahulGandhi @INCIndia @INCAssam @JitendraSAlwar pic.twitter.com/CRf4eYsiiD
— Debabrata Saikia (@DsaikiaOfficial) March 29, 2023