दुनिया

रूसी सेना अपनी टैकटिक से खेल के नियम बदल रही है और नैटो के जनरल स्तब्ध हैं : अमरीकी इंटैलीजेंस

अमरीका के पूर्व इंटैलीजेंस अफ़सर स्कट रीटर ने बयान दिया है कि रूस के तोपख़ाने की ताक़त, एयर डिफ़ेंस पावर और इलेक्ट्रानिक युद्ध की महारत यूक्रेन युद्ध में खेल के नियम अपनी इच्छा के अनुसार बदल रही है और जिस अंदाज़ से रूसी सेना काम का रही है वो नैटो के जनरलों के लिए हैरतअंगेज़ है।

रीटर ने कहा कि मैं अमरीका और नैटो के सारे कमांडरों से यह कहना चाहता हूं कि पहले आप बहुत अच्छी तरह सोच लीजिए कि पिछले बीस साल में अमरीका और नैटो ने क्या किया और क्या नहीं किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जो युद्ध चल रहा है उसे लंबे समय तक जारी नहीं रखा जा सकता। नैटो अगर सटीक निशाने वाले मिसाइल युक्रेन को देकर कुछ नतीजा हासिल करना चाहता है तो यह उसकी भूल है। रूसी एयर डिफेंस सिस्टम उसे ध्वस्त करने में सक्षम है।

रूस के तोपख़ाने को इस जंग में बढ़त हासिल है और यह बहुत महत्वपूर्ण पहलू है।

रीटर का कहना था कि पश्चिम के पास वायु शक्ति ज़्यादा है लेकिन रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से इसका फ़ायदा नैटो को नहीं मिल पाएगा।

अमरीकी इंटेलीजेंस अफ़सर का कहना था कि पश्चिम को दरअस्ल उन युद्धों की आदत पड़ गई है जिसमें उसे भरपूर वर्चस्व और बढ़त हासिल हो और दूसरा पक्ष बिल्कुल कमज़ोर हो और मुक़ाबला न कर पाए। अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में तो नैटो को अनुकूल स्थिति मिल गई मगर रूस के मामले में यह नहीं होने वाला है।