दुनिया

रूस की ओर से सुरक्षा की पूरी गारंटी के मिलने के बाद बाइडन ने कीव का दौरा किया : नाराज़ रिपब्लिकन ने कहा-बाइडन ने अमरीका को अपमानित किया!

रूस ने कहा है कि मास्को की ओर से सुरक्षा की गारंटी लेने के बाद ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कीव का दौरा किया है।

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के उप प्रमुख देमित्री मेदवेदेव का कहना था कि अमरीकी राष्ट्रपति ने मास्को की ओर से सुरक्षा की गारंटी प्राप्त होने के बाद सोमवार को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया था।

जो बाइडन यूक्रेन-रूस युद्ध की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अचानक सोमवार को कीव पहुंचे थे, जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उनका स्वागत किया।

एसोशिएटेड न्यूज़ एजेंसी ने भी व्हाइट हाउस के स्रोतों के हवाले से ख़बर दी थी कि यूक्रेन की यात्रा से ठीक पहले, वाशिंगटन ने मास्को से कीव को निशाना नहीं बनाने का अनुरोध किया था।

मंगलवार को मेदवेदेव ने अमरीकी राष्ट्रपति की कीव यात्रा की आलोचना करते हुए कहाः पश्चिमी देशों विशेष रूप से अमरीका द्वारा यूक्रेन की अंधाधुंध सहायता स्पष्ट है कि यह देश इस युद्ध में हस्तक्षेप कर रहे हैं और इसे लम्बा खींचना चाहता है।


बाइडेन की औचक यूक्रेन यात्रा से रिपब्लिकन नाराज़, कहा अपमानित किया अमरीका को

अमरीकी रिपब्लिकन्स ने जो बाइडेन की यूक्रेन यात्रा को अमरीका का अपमान बताया है।

अमरीका के रिपब्लिकन्स का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन, अमरीका के कर दाताओं के पैसे को यूक्रेन में नष्ट कर रहे हैं।

जोरजिया की सीनेटर ने ट्विट किया है कि बाइडेन ने अमरीका के स्थान पर यूक्रेन का चयन किया है। वे अमरीकी जनता को यूक्रेन पैसा भेजने के लिए बाध्य किर रहे हैं। मैं कैसे बताऊं कि अमरीकी, बाइडेन से कितना नाराज़ हैं।

एक अन्य सीनेटर स्केन पेरी के अनुसार आश्चर्यचकित करने वाली बात तो यह है कि यूक्रेन की सीमाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन चले जाते हैं किंतु यही काम वे अमरीका की सीमाओं के लिए नहीं कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने भी बाइडेन की यूक्रेन यात्रा की निंदा की है।

एसा लगता है कि जो बाइडने की कीव यात्रा का उद्देश्य, यूक्रेन युद्ध की समीक्षा करते हुए यह देखना है कि अपने घटकों के साथ वाशिग्टन इस संदर्भ में और क्या कर सकता है। याद रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति की यूक्रेन यात्रा के बारे में रूस ने कहा है कि मास्को की ओर से सुरक्षा की गारंटी लेने के बाद ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कीव का दौरा किया है।

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के उप प्रमुख देमित्री मेदवेदेव का कहना था कि अमरीकी राष्ट्रपति ने मास्को की ओर से सुरक्षा की गारंटी प्राप्त होने के बाद सोमवार को औचक, यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया।व्हाइट हाउस के अनुसार यूक्रेन की यात्रा से ठीक पहले, वाशिंगटन ने मास्को से कीव को निशाना न बनाने का अनुरोध किया था।