दुनिया

रूस के दाग़िस्तान पेट्रोल पम्प पर धमाका और आग, 27 लोगों की जानें गईं, दर्जनों घायल

रूस के दाग़िस्तान इलाक़े में एक पेट्रोल पम्प पर धमाका हो गया जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस घटलना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं।

आपात मामलों के मंत्रालय ने बताया कि इस घटना में 102 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

मंत्रालय का कहना है कि आग 600 मीटर के भाग में फैल गई। रूसी प्रशासन ने घटना स्थल पर एल76 प्रकार का मेडिकल विमान भेजा है जो घायलों को वहां से मास्को पहुंचाएगा।

यह घटना कल रात पौने दस बजे हुई। अधिकारियों का कहना है कि धमाके की वजह के बारे में जाच चल रही है।

रूस के एज़विस्ता अख़बार ने लिखा कि आग पहले गाड़ियों में लगी और वहां से पेट्रोल पम्प तक जा पहुंची।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका हुआ और हमारे सरों पर मल्बा गिरने लगा, हम कुछ देख नहीं पा रहे थे।