दुनिया

रूस के बाद अब चीन ने किया उत्तरी कोरिया का रुख़, अमरीका परेशान!

पुतीन से उत्तरी कोरिया के नेता की भविष्य में मुलाक़ात की ख़बर के बाद अब चीनी प्रतिनिधिमण्डल के पियुंगयांग जाने की ख़बर आई है।

चीन का एक सरकारी शिष्टमण्डल निकट भविष्य में उत्तरी कोरिया की यात्रा करने जा रहा है। उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी ने गुरूवार को बताया है कि चीन का एक शिष्टमण्डल इस देश के उप प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पियुंगयांग पहुंच रहा है।

यह चीनी शिष्टमण्डल, उत्तरी कोरिया की स्थापना की सालगिरह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहा है। इस वर्ष 9 सितंबर को उत्तरी कोरिया की स्थापना की 75वीं सालगिरह मनाई जाएगी। अभी कुछ ही समय पहले उत्तरी कोरिया के बारे में अमरीकी नीतियों की आलोचना करते हुए चीन ने कहा था कि उत्तरी कोरिया के परमाणु मामलों को बढ़ाने की ज़िम्मेदार, वाशिग्टन की नीतियां हैं।

उधर उत्तरी कोरिया भी कोरिया प्रायद्वीप में तनाव का कारण अमरीकी नीतियों को मानता है। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि जबसे यह घोषणा की गई है कि उत्तरी कोरिया के नेता निकट भविष्य में रूस के राष्ट्रपि विलादिमीर पुतीन से मिलने जा रहे हैं, उस समय से अमरीकी अधिकारियों के बयानों में घबराहट साफ दिखाई दे रही है।

उत्तरी कोरिया की ओर से बारंबार यह एलान किया जा चुका है कि जबतक पियुंगयांग की सरकार को गिराने के अमरीकी प्रयास जारी रहेंगे उस समय तक उसका रक्षा कार्यक्रम जारी रहेगा।