दुनिया

रूस के यूक्रेन पर ताज़ा हमलों के बाद अमेरिका और नेटो देशों की चीख निकल गयी, रूस ने यूक्रेन के 7000 सैनिकों को मार गिराया : रिपोर्ट

यूक्रेन की जंग की शिद्दत बढ़ी, रूस ने सटीक निशाना लगाने वाला मिसाइल फ़ायर किया और यूक्रेन ने क्लस्टर बम से किए हमले

यूक्रेन के काउंटर अटैक की रूस ने धज्जियां उड़ा दी हैं, अमेरिका और यूरोप के 31 मित्र देशों के आलावा दुनियांभर के 81 देशों ने यूक्रेन को अरबों रूपए के हथियारों से भर दिया है, लेकिन यूक्रेन की तबाही बंद होने का नाम नहीं ले रही है बल्कि रूस ने यूक्रेन के अंदर जो तबाही मचाई है उसके बाद अमेरिका और नेटो सदस्य देशों की चीख निकल गयी है, जानकारी के मुताबिक रूस ने तीन दिन के अंदर यूक्रेन के 7000 हज़ार से ज़्यादा सैनिकों को मार गिराया है, यूक्रेन को जर्मनी और UK से मिले टैंकों की कब्र खोद दी है रूस ने, रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने खारकीव में एक लाख सेना के साथ यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए हैं, इस ऑफेन्स में रूस के एक हज़ार टैंक और 555 तोपें शामिल हैं, रूस रोज़ाना कम से कम 300 हमले यूक्रेन पर कर रहा है, रूस के लड़ाकू विमान आसमान से आग बरसा रहे हैं, समंदर के अंदर से रूस के हमले जारी हैं, यूक्रेन पर रूस के इन हमलों ने अमेरिका, ब्रिटैन, जर्मनी, फ्रांस आदि की चूलें हिल गयी हैं

रूस ने बीती रात यूक्रेन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम मिसाइलों से हमला कर दिया जबकि यूक्रेन पश्चिमी देशों से मिले क्लस्टर बम इस्तेमाल करने लगा है। शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है जिसमें अनाज निर्यात के संकट पर चर्चा होगी।

रूसी सेना ने पिछली रात यूक्रेन के हमलों का जवाब देते हुए समुद्र और हवा से यूक्रेन के ठिकानों पर हमले के लिए सटीक निशाना लगाने वाले मिसाइलों का इस्तेमाल किया। रूसी सेना का कहना है कि हमले के साथ लक्ष्य सौ प्रतिशत पूरे हुए।

ओदीसा र मीकोलाएफ़ इलाक़ों पर रूस के हमलों में कम से कम 3 लोग मारे गए हैं और 20 से अधिक घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने वीडियो फ़ुटेज जारी की जिसमें इमारतों को आग के शोलों में जलते देखा जा सकता है।

रूसी सेना क्रीमीनाया के इलाक़े में कोबियान्स्क शहर की तरफ़ बढ़ रही है जो लोगान्स्क और दोनेस्क की सीमा पर स्थित है। रूसी सेना ने नए इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया और अब इसके बाद नए इलाक़ों को निशाना बनाना शुरू किया है।

दोनेस्क और ज़ाबोरोजिया के इलाक़ों में यूक्रेन की सेना ने रूसी ठिकानों पर हमले किए हैं मगर कोई प्रगति नहीं कर पायी है। यूक्रेन के अधिकारी तो अलग अलग तरह के बयान दे रहे हैं मगर यूक्रेन की मदद करने वाले पश्चिमी देश कह रहे हैं कि रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की सेना कोई प्रगति नहीं कर पा रही है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि पिछले दिनों दक्षिणी इलाक़ों पर रूस ने दर्जनों मिसाइल फ़ायर किए हैं और ड्रोन विमानों से भी हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुछ मिसाइल तो गिरा लिए लेकिन हमारे पूरे इलाक़े को अपने एयर डिफ़ेंस सिस्टम से कवर नहीं कर पा रहे हैं।

 

उधर अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी जान किर्बी ने कहा कि यूक्रेन इस समय रूस के ख़िलाफ़ क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहा है और इससे यूक्रेन को अपनी रक्षा करने में मदद मिल रही है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में ब्रिटेन के दूतावास ने कहा है कि शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की बैठक होगी जिसमें अनाज निर्यात के समझौते के लिए पैदा होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा होगी।

Victor vicktop55
@vicktop55
Ukrainian telegram channel “Resident”: “MI-6 transmitted new intelligence to the Office of the President and the General Staff of Ukraine that the Kremlin has decided to use its arsenal of cluster munitions in Ukraine in full. The Russian military has begun shipping cluster bombs/missiles/shells to the front.”


Zlatti71
@djuric_zlatko
Missile attack on critical NATO weapons supply facility — details

Details of a daytime missile attack on a target in the Odessa region.

The operational command of the Armed Forces of Ukraine “South” reported that a total of 7 cruise missiles of various classes were fired at an infrastructure facility in the Belgorod-Dniester region. Including, up to 4 Onyx anti-ship missiles were fired, Air Force spokesman Ignat said.
“We already see the third attack of the Onyxes. Previously, from 10 a.m. and as of now, the enemy used up to four P-800 Onyx missiles in the Odessa region somewhere south of the regional center,” Ignat said.
He added that “it is not possible to destroy all air targets” because there is not enough means to detect and destroy them.

The object is damaged. The scale of destruction is being specified.

Odessa governor also announced the defeat of an important infrastructure facility during a daytime missile attack.

The Kiev media remind us that earlier in the Belgorod-Dniester region, the Russian army regularly attacked the bridge in Zatoka, which is important for logistics in the region, across the Dniester estuary.

Odessa groups wrote about strikes on this bridge today.

❗️The bridge runs the railway line to Izmail, where there is a very convenient transshipment along the Danube from the Romanian port of Galati and a short logistic shoulder.

James Wagafella SLD
@jwagsters
⚡️BREAKING⚡️
Putin has annouced that in retaliation for Ukraine’s use of cluster munitions, he will be deploying new Fikhtishus megasonic missiles. Travelling at three times the speed of light and detectable only by god, they will demonstrate the awesome power of Russia.