यूक्रेन की जंग की शिद्दत बढ़ी, रूस ने सटीक निशाना लगाने वाला मिसाइल फ़ायर किया और यूक्रेन ने क्लस्टर बम से किए हमले
यूक्रेन के काउंटर अटैक की रूस ने धज्जियां उड़ा दी हैं, अमेरिका और यूरोप के 31 मित्र देशों के आलावा दुनियांभर के 81 देशों ने यूक्रेन को अरबों रूपए के हथियारों से भर दिया है, लेकिन यूक्रेन की तबाही बंद होने का नाम नहीं ले रही है बल्कि रूस ने यूक्रेन के अंदर जो तबाही मचाई है उसके बाद अमेरिका और नेटो सदस्य देशों की चीख निकल गयी है, जानकारी के मुताबिक रूस ने तीन दिन के अंदर यूक्रेन के 7000 हज़ार से ज़्यादा सैनिकों को मार गिराया है, यूक्रेन को जर्मनी और UK से मिले टैंकों की कब्र खोद दी है रूस ने, रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने खारकीव में एक लाख सेना के साथ यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए हैं, इस ऑफेन्स में रूस के एक हज़ार टैंक और 555 तोपें शामिल हैं, रूस रोज़ाना कम से कम 300 हमले यूक्रेन पर कर रहा है, रूस के लड़ाकू विमान आसमान से आग बरसा रहे हैं, समंदर के अंदर से रूस के हमले जारी हैं, यूक्रेन पर रूस के इन हमलों ने अमेरिका, ब्रिटैन, जर्मनी, फ्रांस आदि की चूलें हिल गयी हैं
Detonation of the ammunition of the T-72 tank of the Armed Forces of Ukraine. pic.twitter.com/5IE9Zizo1B
— Spriter Team (@SpriterTeam) July 21, 2023
रूस ने बीती रात यूक्रेन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम मिसाइलों से हमला कर दिया जबकि यूक्रेन पश्चिमी देशों से मिले क्लस्टर बम इस्तेमाल करने लगा है। शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है जिसमें अनाज निर्यात के संकट पर चर्चा होगी।
रूसी सेना ने पिछली रात यूक्रेन के हमलों का जवाब देते हुए समुद्र और हवा से यूक्रेन के ठिकानों पर हमले के लिए सटीक निशाना लगाने वाले मिसाइलों का इस्तेमाल किया। रूसी सेना का कहना है कि हमले के साथ लक्ष्य सौ प्रतिशत पूरे हुए।
ओदीसा र मीकोलाएफ़ इलाक़ों पर रूस के हमलों में कम से कम 3 लोग मारे गए हैं और 20 से अधिक घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने वीडियो फ़ुटेज जारी की जिसमें इमारतों को आग के शोलों में जलते देखा जा सकता है।
The anti-submarine corvette U209 "Ternopil" has been converted into a submarine by Russian forces.
The corvette was captured in Sevastopol Bay, during the 2014 reunion of Crimea with the Russian Federation.
The vessel was to be returned to Ukraine, but when Ukraine refused to… pic.twitter.com/p2Hj3D21tA
— Chebureki Man (@CheburekiMan) July 21, 2023
रूसी सेना क्रीमीनाया के इलाक़े में कोबियान्स्क शहर की तरफ़ बढ़ रही है जो लोगान्स्क और दोनेस्क की सीमा पर स्थित है। रूसी सेना ने नए इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया और अब इसके बाद नए इलाक़ों को निशाना बनाना शुरू किया है।
दोनेस्क और ज़ाबोरोजिया के इलाक़ों में यूक्रेन की सेना ने रूसी ठिकानों पर हमले किए हैं मगर कोई प्रगति नहीं कर पायी है। यूक्रेन के अधिकारी तो अलग अलग तरह के बयान दे रहे हैं मगर यूक्रेन की मदद करने वाले पश्चिमी देश कह रहे हैं कि रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की सेना कोई प्रगति नहीं कर पा रही है।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि पिछले दिनों दक्षिणी इलाक़ों पर रूस ने दर्जनों मिसाइल फ़ायर किए हैं और ड्रोन विमानों से भी हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुछ मिसाइल तो गिरा लिए लेकिन हमारे पूरे इलाक़े को अपने एयर डिफ़ेंस सिस्टम से कवर नहीं कर पा रहे हैं।
❗️🇷🇺🇺🇦 Highlights of Russian Military Operation in Ukraine (July 20)
▪️Russian troops continue to launch massive strikes on military facilities on the territory of Ukraine.
In Sumy, a Russian UAV struck a location of AFU units on the territory of a children's camp.
▪️Military… pic.twitter.com/uq7XCyLB01
— Rybar Force (@rybar_force) July 21, 2023