दुनिया

रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी, वो यूक्रेन को और सैन्य मदद न भेजे वरना…

रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो यूक्रेन को और सैन्य मदद न भेजे वरना रूस और पश्चिम के बीच ‘सीधे सैन्य झड़प का ख़तरा बढ़ जाएगा.’

अमेरिका में रूस के राजदूत अनातोली अंतोनोफ़ ने कहा है कि यह सीधे रूस के लिए ख़तरा है और उन्होंने इसे अमेरिका का संघर्ष में भाग लेना कहा है.

इससे पहले अमेरिका ने घोषणा की थी कि वो यूक्रेन को 62.5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद करेगा. अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में 17 अरब डॉलर की सैन्य मदद देने का वादा किया है.

इस मदद के तहत अमेरिका यूक्रेन को एडवांस हथियार देगा जो उसे रूस के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद करेगा. अमेरिका यूक्रेन को चार और Himars रॉकेट सिस्टम देगा.

हालिया हफ़्तों में यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने देश के उत्तर-पूर्व और दक्षिण में रूस के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण बढ़त बनाई है.

अमेरिका में रूसी राजदूत अंतोनोफ़ ने कहा है कि अमेरिका की मदद के परिणामस्वरूप ‘रक्तपात और नए हताहतों की संख्या सिर्फ़ बढ़ेगी.’

उन्होंने अमेरिका से तुरंत यूक्रेन की मदद रोकने को कहा है ताकि इसके गंभीर परिणाम सामने न आएं.