दुनिया

रूस ने की परमाणु हथियारों की तैनाती : अमेरिका को दी चेतावनी-अमरीकी एफ़-16 विमानों को राख में बदल देंगे, एक भी उड़ान नहीं भर पायेगा!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के अस्तित्व को ख़तरा होने पर ही हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे।

शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में एक आर्थिक फ़ोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहाः परमाणु हथियार हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हैं, इसलिए उनका इस्तेमाल भी उसी वक़्त किया जा सकेगा, जब राष्ट्र की सुरक्षा को ख़तरा होगा।

रूसी राष्ट्रपति ने इस बात को स्वीकार किया कि उनका देश, बेलारूस में रणनीतिक परमाणु हथियारों की तैनाती कर रहा है।

उन्होंने कहाः जैसा कि आप जानते हैं, हम अपने सहयोगी लुकाशेंकोव से बात कर रहे हैं, ताकि कुछ परमाणु हथियार बेलारूस में तैनात किए जा सकें, और इसकी शुरूआत हो चुकी है। यह क़दम पश्चिम को यह याद दिलाने के लिए उठाया गया है कि रूस को हराया नहीं जा सकता।

पुतिन का कहना थाः परमाणु हथियारों की पहली खेप बेलारूस भेजी जा चुकी है, लेकिन यह सिर्फ़ पहले भाग का पहला हिस्सा है। हम गर्मियों के आख़िर तक या इस साल के आख़िर तक अपना यह अभियान पूरा कर लेंगे।

ग़ौरतलब है कि मार्च के महीने में पुतिन ने बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती का एलान किया था।

रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को अमरीका निर्मित लड़ाकू विमान दिए जाने के संदर्भ में पश्चिम को चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों से यूक्रेन को आपूर्ति किए जाने वाले हार्डवेयर जैसे कि जर्मन निर्मित लेयोपर्ड टैंक को नियमित रूप से नष्ट किया जा रहा है और अगर कीव को विमान मिल गए तो वे भी आग की लपटों में घिर जाएंगे।

रूसी राष्ट्रपति ने कहाः इसमें कोई संदेह नहीं है कि एफ़-16 भी आग में जलकर रख बन जाएंगे।