दुनिया

रूस ने घोषणा की- वह विश्व के ग़रीब देशों को 5 लाख टन ग़ल्ला मुफ़्त भेजेगा!

रूस ने घोषणा की है कि वह ग़रीब देशों को 5 लाख टन ग़ल्ला मुफ़्त भेजना चाहता है।

रूस के कृषि मंत्री ने शनिवार को बताया है कि उनका देश, विश्व के निर्धन देशों को लाखों टन अनाज भेजना चाहता है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार देमित्री पात्रोशेफ ने कहा कि अगले चार महीनों के दौरान माॅस्को, लाखों टन ग़ल्ला ग़रीब देशों को भेजना आरंभ कर देगा। रूस के कृषिमंत्री का कहना था कि उनक देश हमेशा से भरोसेमंद रहा है। यही कारण है कि हम विश्व की ज़रूरत के अनाज को ज़रूरत वालों तक पहुंचाना चाहते हैं।

रविवार को रूस की ओर से निर्धन देशों के लिए 5 लाख टन अनाज भेजने के फैसले की घोषणा से एक दिन पहले शनिवार को माॅस्को की ओर से यह एलान किया गया था कि एक ड्रोन द्वारा सिवास्तोपोल पर हमले के बाद विश्व के निर्धन देशों को अनाज भेजे जाने का फैसला खटाई में पड़ गया है। वहां के अधिकारियों ने बताया है कि काले सागर में जलपोत पर ड्रोन हमले के बाद नगर के बंदरगाह को बंद करना पड़ा है।

फिलहाल न तो वहां से जहाज़ कहीं जा सकते हैं और न ही कहीं से वहां पर जहाज़ आ सकते हैं। इसी बीच रूस के रक्षामंत्रालय ने बताया है कि देश के जहाज़ों पर हमला करने के लिए यूक्रेन ने जो जहाज़ भेजे थे उनको नष्ट कर दिया गया।