दुनिया

रूस ने यूक्रेन की धरती पर अमरीकी पेट्रियट मिसाइलों को ख़ाक़ में मिला दिया : यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ समेत कई शहरों पर बरसे रूसी मिसाइल : रिपोर्ट

यूक्रेन की धरती पर अमरीकी पेट्रियट मिसाइलों की फ़ज़ीहत, रूस ने विस्तार से बताया कैसे राख के ढेर में बदल गया अमरीकी एयर डिफ़ेंस सिस्टम

रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ में एक बड़ी सैनिक छावनी पर हमला करके अमरीकी पैट्रियट एयर डिफ़ेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।

रूस के सैनिक सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह ब्योरा आया है कि पैट्रियट सिस्टम और दूसरे भारी हथियारों को ध्वस्त करने के लिए किंजल मिसाइल का प्रयोग किया गया जो हाइपर सोनिक मिसाइल हैं और राडार की रेंज से बाहर रहते हैं।

रूसी समाचार एजेसीं नोवोस्ती ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बड़े योजनाबद्ध तरीक़े से हवाई घात लगाकर रूसी मिग-21 विमानों ने किंजल मिसाइल फ़ायर किया जिसने पैट्रियट सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

किंजल मिसाइल फ़ायर होने के बाद इतनी तेज़ गति से अपने निशाने की तरफ़ झटपता है कि पेट्रियट सिस्टम को अपनी पोज़ीशन बदलने का अवसर ही नहीं मिल पाता। रूसी सूत्र का कहना था कि मिसाइल ने इतनी तेज़ गति से पेट्रियट को निशाना बनाया कि कर्मी दल को कुछ करने का मौक़ा ही नहीं मिला।

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो ने कहा कि यूक्रेन यह दावा कर रहा है कि उसने 6 रूसी किंजल मिसाइल मार गिराए मगर सच्चाई तो यह है कि रूस ने इस संख्या में किंजल मिसाइल फ़ायर ही नहीं किए तो कीएफ़ इतने मिसाइल मार गिराने का दावा कैसे कर रहा है।

रूस की ओर से इस एलान के बाद अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सूत्रों ने मीडिया के कमेंट के आग्रह को स्वीकार नहीं किया मगर उनका कहना था कि अगर सिस्टम को नुक़सान पहुंचा है तो यह देखना होगा कि कितना नुक़सान पहुंचा उसके बाद ही यह समझा जा सकेगा कि इसकी मरम्मत यूक्रेन कर सकता है या उसे अमरीका की मदद की ज़रूरत पड़ेगी।

मंगलवार की आधी रात के बाद यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ में महत्वपूर्ण सैनिक छावनी और शस्त्राग्रार पर रूस ने बेहद जटिल मिसाइल हमला कर दिया और इसमें किंजल मिसाइल सहित अनेक प्रकार के मिसाइल इस्तेमाल किए गए।

मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि इस हमले के बाद राजधानी कीएफ़ सहित कई इलाक़ों में सायरन बजते रहे और आपात स्थिति का एलान बार बार दोहराया गया।


यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ और दूसरे शहरों पर फिर बरसे रूसी मिसाइल, चीन के राजदूत ने ज़ेलेन्स्की से की मुलाक़ात

यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ और दूसरे शहरों में गुरुवार तड़के भी अफ़रा तफ़री मच गई जब रूसी मिसाइलों की बरसात हुई।

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि कैस्पियन सागर के भीतर से रूसी युद्धपोतों से क्रूज़ मिसाइल फ़ायर किए गए।

यूक्रेन की सेना ने एक बयान में कहा कि नगर वासियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित ठिकानों में शरण लें।

कीएफ़ पर कई मिसाइल हमले हुए और हमले के दौरान अलग अलग जगहों पर गिरने वाले मल्बे से आग लग गई।

कीएफ़ के मेयर का कहना है कि एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लग गई है।

यूक्रेन की सेना का कहना है कि वेनीत्सिया शहर पर भी क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया गया है जिसके बाद देश के अलग अलग भागों में जनता को एलर्ट कर दिया गया है।

सोमवार की रात यूक्रेन की राजधानी पर बड़ी जटिल हवाई हमला हुआ था। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना था कि यह बिल्कुल अलग प्रकार का हमला था जिसके दौरान यूक्रेन के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने रूस के छह किंजल मिसाइलों को मार गिराया था। रूस का कहना है कि किंजल मिसाइल मार गिराने के बारे में यूक्रेन की सरकार का दावा ग़लत है।

इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूरोपीय और एशियाई मामलों में चीन के विशेष दूत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की से कीएफ़ में मुलाक़ात की है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि चीन और यूक्रेन इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देश अपने हितों की हिफ़ाज़त के लिए आपसी सहयोग जारी रखेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि चीन ने यूक्रेन में शांति वापस लाने के लिए बड़ी कोशिशों की हैं और आइंदा भी करता रहेगा।