दुनिया

रूस में बग़ावत, पुतीन के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती : चेचन राष्ट्रपति रमज़ान कदरियोव बने पुतिन की ढाल : रिपोर्ट

रूस में वैगनर समूह के विद्रोह के बाद हालात बेक़ाबू हैं। वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने रोस्तोव में रूसी सेना के दक्षिणी सैन्य मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस में वैगनर समूह प्रमुख प्रिगोझिन ने ख़ुद रोस्तोव में रूसी सेना मुख्यालय के अंदर होने का दावा किया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने विद्रोह करने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। रूसी सेना ने मॉस्को समेत कई बड़े शहरों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने वैगनर के विद्रोह को देखते हुए मॉस्को में एक आपात बैठक की अध्यक्षता भी की है। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वैगनर के कई लड़ाकों को अपनी ग़लती का अहसास हो चुका है। हम उनके स्थायी बेस तक सुरक्षित लौटने की गारंटी देते हैं। इस बीच पुतीन ने रूसी नागरिकों, सेना और सुरक्षा एजेंसियों को संबोधित करते हुए कहा कि रूसी अधिकारी रूस में दोबारा विभाजन नहीं होने देंगे, लोगों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात में सभी दिशाओं के सैन्य कमांडरों से बात की, सेना बहादुरी से लड़ रही है। पुतीन ने यूक्रेन में रूसी सेना के विशेष सैन्य अभियान के दौरान किसी भी कलह से दूर रखने की नसीहत भी दी है।

रूसी राष्ट्रपति ने वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन पर निशाना साधते हुए कहा कि अत्यधिक महत्वाकांक्षाओं के कारण रूस के विरुद्ध देशद्रोह हुआ। पुतीन ने दो टूक लहजे में कहा कि विद्रोह के प्रयास के लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों को निश्चित ही सज़ा का सामना करना पड़ेगा, उन्हें क़ानून और लोगों को जवाब देना होगा। ग़ौरतलब है कि रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतीन जीवन के सबसे बड़े संकट से जूझ रहे हैं। वैगनर सेना के विद्रोह के बाद अब चेचेन विद्रोहियों ने पुतीन का खुलकर साथ देने का ऐलान कर दिया है। चेचेन लड़ाकुओं के नेता कादयरोव ने कहा कि यह एक सैन्‍य तख्‍तापलट है। उन्‍होंने वैगनर समूह से अपील की है कि वे हथियार छोड़ दें। कादयरोव ने अपने सैनिकों को वैगनर के क़ब्‍ज़े वाले इलाक़े में भेज दिया है।

बेहद संकटमय हालात में रूसी राष्ट्रपति ने दिया बयान, कहा बग़ावत को कुचल दिया जाएगा

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने वागनर ग्रुप की बग़ावत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बग़ावत को कुचल दिया जाएगा।

टीवी पर प्रसारित होने वाले अपने भाषण में पुतीन ने कहा कि स्वार्थों का नतीजा ग़द्दारी के रूप में सामने आया है और यह बग़ावत पीठ में छुरा घोंपने के समान है। उन्होंने कहा कि यह रूस और हमारी जनता के लिए एक धचका है और इस तरह के ख़तरे से अपनी मातृभूमिक की रक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही कठोर होगी।

पुतीन ने कहा कि वो सारे लोग जिन्होंने जान बूझ कर ग़द्दारी की राह पर क़दम रखा है, जिन्होंने बग़ावत की है, जिन्होंने ब्लैकमेलिंग और आतंकवाद का रास्ता चुना है उन्हें सज़ा दी जाएगी।

पहले रूस समर्थक कही जाने वाली वागनर फ़ोर्स ने बग़ावत कर दी है और ग्रुप के प्रमुख प्रीगज़ीन ने मांग की है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो और चीफ़ आफ़ जनरल स्टाफ़ वालेरी गीरासीमोफ़ यूक्रेन के क़रीब स्थित शहर रूस्तोफ़ में उनसे मिलें जिसका कंट्रोल वागनर ने ले लिया है।

रूसी सैनिक आप्रेशन का नेतृत्व संभालने वाले डिप्टी कमांडर जनरल सर्गेई सर्वोकीन ने वागनर ग्रुप से कहा कि वे राष्ट्रपति पुतीन की बात मानें और रूसी कमांडरों के निर्देश पर अमल करें और अपने अड्डों पर वापस चले जाएं।