दुनिया

रूस, यूक्रेन में परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकता है ऐसी कोई संभावना नहीं है : अमरीका

नैटो में अमरीका के राजदूत ने कहा है कि नैटो को ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे यह साबित होता हो कि रूस, यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

ग़ौरतलब है कि फ़रवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अमरीका और उसके पश्चिमी सहयोगी कई बार मास्को को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के प्रति चेतावनी दे चुके हैं।

वाशिंगटन कई बार यह दावा कर चुका है कि यूक्रेन युद्ध में तनाव बढ़ने की स्थिति में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का आदेश दे सकते हैं।

हालांकि अब अमरीका ने अपना लहजा बदल लिया है और उसका मानना है कि इस तरह की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है कि रूस, परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकता है।

हाल ही में रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस, दुनिया को ख़तरे में नहीं डालेगा, हालांकि उसके पास आधुनिक और उन्नत परमाणु हथियार मौजूद हैं।

नैटो में अमरीका के राजदूत जूलियन स्मिथ ने मंगलवार को कहाः अभी तक हमने ऐसा कोई संकेत नहीं देखा है, जिससे यह पता चलता हो कि रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का फ़ैसला ले सकता है।

हालांकि अमरीकी राजदूत ने यह भी कहा कि इसके बावजूद, नैटो ने अपना पूरा ध्यान यूक्रेन की स्थिति पर केन्द्रित कर रखा है।