देश

रैगर जटिया समाज की ओर से संत शिरोमणी रैदासजी महाराज का 647वां जन्मोत्सव 5 फ़रवरी को मनाया जायेगा : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

रैगर जटिया समाज की ओर से संत शिरोमणी रैदासजी महाराज का 647वां जन्मोत्सव 5 फरवरी को मनाया जायेगा।
पाली आज दिनांक 01 फरवरी 2023 रैगर जटिया समाज की ओर से संत शिरोमणी रैदासजी महाराज का 647वां जन्मोत्सव 5 फरवरी को संत रैदास सर्कल मिलगेट आबकारी विभाग आॅफीस के पास मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला मिडीया प्रभारी रामलाल चैहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लीलावती वर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा) (पंजि.), (पाली विधायक) श्रीमान ज्ञानचन्द पारख, (कांग्र्रेस विधायक प्रत्याशी) श्रीमान महावीरसिंह सुकरलाई, (नगर परिषद सभापति) श्रीमती रेखा राकेश भाटी, (ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष) जीवराज बोराणा, (पूर्व जिला प्रमुख) जोगाराम सोलंकी, (पूर्व सभापति न.प. पाली) महेन्द्र बोहरा, (पार्षद) मोनू मेघवाल, (पार्षद) निर्मल तेजी एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ. हापुराम मोसलपुरीयां (संदर्भ अधिकारी) (आर.पी. शिक्षा विभाग मारवाड जंक्शन,) डाॅ. सुर्यवीरसिंह ब्लाॅक (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पाली,) श्रीमती सुशीला सिंघाडिया (व्याख्याता) श्रीमती पिंकी सिंघाडीया (सहायक अभियंता न.प. पाली) अश्विनी कुमार सिंघाडीया (कनिष्ठ अभियंता न.प. पाली), दिनेश नागंलिया (सिनियर सेक्शन इंजीनियर, मारवाड जंक्शन), अशोक नवल (कनिष्ठ अभियन्ता न.प. पाली), योगेश सिंघाडीया (कनिष्ठ अभियन्ता न.प. पाली), डाॅ. हिरालाल बालोटिया (चिकित्सा अधिकारी बांगड अस्पताल, पाली), मनीष तिलक (अध्यक्ष रैगर जटिया समाज सेवा संस्थान, पाली) अशोक चोरोटिया (एफ.सी.आई. अधिकारी, पाली) उपस्थित रहेंगे।


चैहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता, दौड, कबड्डी, संत रैदास पर निबन्ध निम्न प्रतियोगिता का आयोजन 02 फरवरी 2023 बांगड स्टेडियम सुबह 9.00 बजे होगी। 3 फरवरी को एक शाम संत रैदास के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन रात्रि 8.00 बजे शितला माता मन्दिर सुभाष नगर बी में आयोजित होगी। 4 फरवरी को संत रैदास सर्कल पर माला एवं दीप प्रज्जवलित कर शाम को 7.00 बजे आयोजन किया जायेगा। 5 फरवरी को विशाल शोभायात्रा सुबह 8.00 बजे रैगर समाज भवन सुरजपोल से आरम्भ होकर अम्बेडकर सर्कल होते हुए रेल्वे स्टेशन होते हुए संत रैदान सर्कल पर सम्पन्न होगी, जिसमें भामाशाह व अतिथियों का बहुमान व मुख्य वक्ताओं का उद्यबोधन सुबह 10.00 बजे संत रैदास सर्कल पर रहेगा व उसी दिन 5 फरवरी को महाप्रसादी दोपहर 2.00 बजे मिलगेट पुलिस चैकी के पास बांगड धर्मशाला में आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम के संयोजक सुरेश कुमार सूखाडिया, पारसमल मोर्या, ओमप्रकाश भट्ट, सुनिल खोरवाल, प्रेम कुलदीप, गोविन्द तुंगरीया, खेताराम मोसलपुरीया, धन्नाराम सूखाडिया, अशोक कुमार कुलदीप, किशोर जागरीवाल, मदनलाल चंगेरीवाल, दिपेश जागरीवाल, विनोद नोगिया, सुरेश जाटोलिया, भियाराम बालोटिया, माणकचन्द कुडिया, जगदीश सूखाडिया, बाबूलाल कंवरीया, शंकरलाल दोलिया, हंशराज सुनेरीवाल, भरत बारोलिया, विनोद भंशाली, सम्पत सिंघाडीया, उदयराज नवल, महेन्द्र चोरटिया, किरण बालोटिया, अशोक सिंघाडीया, रमेश मोसलपुरीया, श्रीपाल सुनेरीवाल, प्रमोद नवल, देवेन्द्र नोगिया, शंकरलाल जागरीवाल, सुरजप्रकाश सिंघाडीया, महेन्द्र कुलदीप, चिमनलाल नवल, अमृतलाल चैहान, रमेश बालोटिया, राजेश नवल, धर्मीचन्द बालोटिया, राजेश बालोटिया, नन्दकिशोर झुनवाल, पृथ्वीराज सिंघाडिया, खेमराज चैहान, जसराज कुडीया, कुशाल बांशीवाल, जसवन्त बालोटिया, मुकेश बांशीवाल, जीवाराम तिगाया, राहुल तिगाया, ताराचन्द तिगाया, अशोक जागरीवाल, महेन्द्र सिंघाडीया, गोपीलाल नवल, रामलाल चैहान, रामपाल फुलवारी, हिरालाल जाटोलिया, मुलाराम मोर्या, जीवाराम कुडीया, रंजिश सूखाडिया, सुआलाल चैरटिया, धनराज बालोटिया, नारायणलाल मण्डोतिया, मदनलाल सूखाडिया, मोहित फुलवारीयाॅ, नरेन्द्र सूखाडिया सहित सैकडों कार्यकर्ता रैगर जटिया समाज संत रैदास जन्म जयन्ति को लेकर तैयारीयों में जुटे हुए हैं।