बीती रात पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान की पार्टी के नेताओं, कार्यकर्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया, सैंकड़ों लोगों को दौरान गिरफ्तार किया गया, इमरान खान की गिरफ़्तारी की भी चर्चा उड़ती रहीं, हज़ारों पीटीआई कार्यकर्त्ता ज़मान पार्क में इमरान खान के घर के आसपास जमा हो गए, पूरी रात वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा, इस बीच इमरान खान ने एक वीडियो सन्देश भी जारी किया
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में अभी चुनाव नहीं होंगे, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में इमरान ख़ान की हत्या का प्रोग्राम बना लिया गया है, पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की हुकूमत मिल कर इस कार्यक्रम को अंजाम देंगे, पाकिस्तान का सत्ता पक्ष इमरान खान के रहते चुनाव नहीं करवाना चाहता है
नवाब शरीफ कई साल से लंदन में हैं, वो पाकिस्तान वापस आना चाहते हैं लेकिन उससे पहले वो चाहते कि उनके खिलाफ जितने भी मुकद्म्मे हैं वो सब ख़त्म कर दिए जाएँ, इमरान खान के रहते पाकिस्तान की मौजूदा हुकूमत नवाज़ शरीफ के मुकदद्मों को वापस लेने से डरी हुई है, पाकिस्तान का सत्ता पक्ष की तमाम पार्टियां और लीडर इमरान खान को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं, जानकारी के मुताबिक इमरान ख़ान को एलिमनेट करने के कार्यक्रम में वहां की सेना भी पूरी तरह से राज़ी है
Imran Khan
@ImranKhanPTI
Strongly condemn arrest of Siddique Jan Bol news Bureau Chief Islamabad Anyone thought to be pro PTI is now brazenly targeted. Imran Riaz,Jamil Faruqi, Sabir Shakir,Sami Ibrahim,Ch Ghulam Hussain,Moeed Pirzada – all victimised. Arshad Sharif murdered. BOL & ARY owners targeted.
पाकिस्तान: इमरान ख़ान का आरोप, ‘अदालत में बिछाया गया था मौत का जाल’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) प्रमुख इमरान ख़ान ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि कुछ लोग अदालत परिसर में उनकी हत्या करना चाहते थे. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.
सोमवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को नाम दिया गया था ‘अदालत परिसर में बिछाया गया मौत का जाल’
इमरान ख़ान ने कहा, “शनिवार को घर से निकलते समय, मैंने अपनी पत्नी बुशरा बीबी को फ़ोन किया क्योंकि मुझे डर लग रहा था कि या तो मुझे गिरफ़्तार किया जाएगा या फिर मार दिया जाएगा.”
उन्होंने आरोप लगाया जब वो अदालत पहुंचे, तो परिसर में सुरक्षाबलों के अलावा सलवार कमीज़ पहने कई लोग मौजूद थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके वकील के साथ मारपीट की.
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम मोशीन नकवी उन्हें मारना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से चुनाव होने वाले हैं लेकिन देश में चुनाव का माहौल नहीं बनने दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “तहरीक-ए-इंसाफ़ चुनाव चाहता है, देश में हंगामा नहीं.”
इससे पहले पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटिब्लिटी ब्यूरो ने इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में समन भेजा.
उनसे 15 सवालों से जवाब मांगे गए हैं.