लखनऊ, 25 दिसंबर (भाषा) राजधानी लखनऊ के सैरपुर क्षेत्र में रविवार को एक कार के अनियंत्रित होकर एक नाले में जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी।.
अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि सैरपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर गांव में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, संदीप और राकेश यादव नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी।.
लखनऊ में नाले में गिरी कार, 4 दोस्तों की मौत:.. दरवाजा न खुलने से बाहर नहीं निकल सके, आधी कार पानी में डूबी https://t.co/pmIqKIWLHE pic.twitter.com/S03xX3TOYQ
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) December 25, 2022
Mohammad Imran
@ImranTG1
दर्दनाक हादसा- लखनऊ में नाले में गिरी कार, 4 दोस्तों की मौत, एक की हालत गम्भीर। BKT की तरफ जा रहे थे तभी सैरपुर थाना क्षेत्र में बैलेंस बिगड़ने से कार नाले में जा गिरी, दरवाजा न खुलने से मौके पर ही चार की मौत हो गई। संदीप यादव, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, राकेश की मौत,
#लखनऊ में नाले में गिरी कार, 4 दोस्तों की हुई मौत, दरवाजा न खुलने से बाहर नहीं निकल सके, एक की हालत गंभीर, जानकारी पाकर फौरन पहुची @Uppolice pic.twitter.com/9nqDdsRLsg
— SHIRAJ AHMAD (@shirajahmad70) December 25, 2022