देश

लखनऊ हत्याकांड पर ओवैसी ने योगी पर बोला तीखा हमला कहा ठाकुर के राज में इंसान की कोई कीमत नही

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा साँसद बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में एप्पल के मैनेजर की पुलिस कॉन्स्टेबलों द्वारा की गई हत्या पर योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है।

असदउद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “ये बच कैसे गया,हत्या हुई,सबूत, मिले, पीड़ित भी मौजूद है,चौधरी,चौधरी साहब इंसान की कीमत नही है,ठाकुर के राज में ,मित्रों स्क्रिप्ट चेंज करवाये,यतीम बच्चों की आहें खाली नही जाएंगी इंशाअल्लाह”

कल रात असदउद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को भी विवेक तिवारी के परिजनों से मिलने और संतावना देने पहुँचे थे,उन्होंनेे मीडिया से बात करते हुए कहा कि….

”जिस आदमी की सैलरी तीन लाख से चार लाख हो उसको इतना गिड़गिड़ाने के बाद,पुकारने के बाद सरकार की तरफ से कुछ नही मिल रहा है,और बहुत कहने के बाद डीएम साहब 25 लाख रुपये का एहसान कर रहे हैं।मैं मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से अपने सदर असद ओवैसी की तरफ से उत्तर प्रदेश की सरकार से ये माँग करता हूँ,कि उनकी बेवा को एक नौकरी जो उनकी एजुकेशन के ऐतबार से हो,उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च,और कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाये।

आसिम वक़ार ने कहा कि मैं इन लोगों से वादा करके जारहा हूँ कि अगला सत्र जो आने वाला है लोकसभा का उसमें मोदी जी को जवाब देना होगा अपनी सरकार के बारे में,उत्तर प्रदेश में जिस तरह से नोजवानों की हत्याएँ होरही हैं,एक खाते पीते घर को एक खुशहाल घर को उजाड़ दिया गया है,इसका हिसाब मोदी जी को देना होगा और योगी जी को देना होगा।