उत्तर प्रदेश राज्य

लखीमपुर खीरी :…सरस्वती और पूनम के क्रत्ल से सनसनी!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
रात के आठ बजे मां-बेटी की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश… सरस्वती और पूनम के कत्ल से सनसनी।

UP: लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों के शव घर में खून से लथपथ मिले हैं। उनके सिर पर धारदार हथियार के घाव के निशान हैं।

मामला हैदराबाद थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव का है। सुरेंद्र कुमार चाट का ठेला लगाता है। वह अपनी पत्नी रिंकी, सास सरस्वती (62 वर्ष) और साली पूनम (41वर्ष) के साथ रहता था। मंगलवार को वह पत्नी रिंकी के साथ प्रसादपुर गांव में चाट बेचने गया था। रात करीब 8 बजे जब दोनों वापस लौटे तो घर में सास और साली की खून से लथपथ लाश मिली। उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य..

सुरेंद्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसापास के लोगों से जानकारी ली। डॉग स्‍क्‍वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच को भेज दिया।