दुनिया

लड़ाई पूरे यूरोप और पूरी दुनिया में फैल सकती है, रूस ने यूक्रेन को मिटा देने की धमकी दी!

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के डिप्टी चीफ़ दिमित्री मेदवीदेव ने कहा कि अब यह बताने का समय आ गया है कि यूक्रेन कैसे मिट सकता है और यही ख़तरा यूरोप और दुनिया के लिए भी है।

मेदवीदेव ने आगे कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हारी हुई जंग के नतीजे में यूक्रेन की सरकार किस तरह ख़त्म होती है।

रूसी अधिकारी ने कहा कि दो स्थितियां हो सकती हैं, एक स्थिति यह है कि यूक्रेन की सरकार के बचे खुचे तत्व धीरे धीरे ख़त्म हो जाएं और दूसरी स्थिति यह है कि यह सरकार अचानक ढह जाए।

मेदवीदेव ने टेलीग्राम पर लिखा कि हो सकता है कि यूक्रेन के पश्चिमी इलाक़ों पर यूरोपीय देशों का क़ब्ज़ा हो जाए और रूस तथा यूरोपीय देशों के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों के बीच एक निष्पक्ष यूक्रेन बन जाए।

उन्होंने आगे लिखा कि हो सकता है कि यूक्रेन पूरी तरह रूस और यूरोपीय देशों के बीच बट जाए और किसी यूरपीय देश में निर्वासित यूक्रेनी सरकार का गठन हो।

मेदवीदेव के इस बयान को भड़काई कहा जा रहा है और कुछ गलियारे इसे मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा मानते हैं।

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन की वर्तमान सरकार का मानना है कि वह कामयाबी के साथ रूस का मुक़ाबला कर रही है और रूस के नियंत्रण में जाने वाले इलाक़ों को आज़ाद करवाने की क्षमता रखती है।