दुनिया

लाखों यमनवासियों ने युद्ध के विरुद्ध महारैली निकाली : रिपोर्ट

लाखों यमनवासियों ने अपने देश के परिवेष्टन और युद्ध के विरुद्ध महारैली निकाली।

अलमसीरा टीवी चैनेल के अनुसार लाखों यमन वासियों ने शुक्रवार को सुबह इस देश के विभिन्न नगरों में युद्ध तथा परिवेष्टन के ख़िलाफ़ रैलियां निकालीं। यह लोग सऊदी गठबंधन द्वारा अपने देश पर हमले और परिवेष्टन का विरोध कर रहे थे।

सबसे बड़ी रैली यमन की राजधानी सनआ में निकाली गई जिसमें यमनवासी वर्षों से इस देश पर जारी सऊदी गठबंधन के हमलों के के साथ ही अपने देश के परिवेष्टन का भी विरोध करते दिखाई दिये। बहुत से प्रदर्शनकारी अंसारुल्लाह आन्दोलन के नेता सैयद अब्दुल मलिक अलहूसी के चित्रों के साथ इस प्रकार के प्लेकार्ड अपने हाथों में लिए हुए थे जिनपर सऊदी गठबंधन की कार्यवाहियों की निंदा में नारे लिखे हुए थे। वे लोग इसी प्रकार के विश्व वर्चस्ववाद का भी विरोध कर रहे थे।

यमनवासी अपने नारों से अपने देश के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के हमलों और इन हमलों में संयुक्त अरब इमारात के सहयोग का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यमन युद्ध और इस देश के परिवेष्टन का मुख्य ज़िम्मेदार अमरीका है।

ज्ञात रहे कि अमरीका के समर्थन से ही सऊदी अरब ने मार्च 2015 को यमन के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही शुरू की थी जो अब भी जारी है। यमन युद्ध में 11 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। इस समय यमन में लाखों लोग खाद्य पदार्थों और मूलभूत चिकित्सा सेवाओं से वंचित हैं।