उत्तर प्रदेश राज्य

लाख रुपये के इनामी बदमाश मनोज भाटी को हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया : वीडियो

 

हापुड़ में रविवार को पुलिस को बड़ी कायाबी हाथ लगी है। कचहरी में 16 अगस्त को हरियाणा से पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या करने वाले एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मनोज भाटी को हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

मृतक बदमाश जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव नगला नैनसुख निवासी था। जबकि उसके साथ एक लाख रुपये के बदमाश गांव सरावली हरियाणा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एसओजी में इंस्पेक्टर सोमवार सिंह बाजू में गोली लगने से घायल हो गए। घायल इंस्पेक्टर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
हापुड़

➡हापुड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

➡1-1 लाख के 2 इनामी बदमाशों से मुठभेड़

➡पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश मनोज भाटी

➡1 लाख का इनामी बदमाश अंकित हुआ गिरफ्तार

➡कुख्यात बदमाश मनोज भाटी मुठभेड़ में मारा गया

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा बताया गया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया था। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने के लिए सबली मोड़ बाईपास के पास ले गई थी। जहां उनकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद करनी थी।

मनोज भाटी ने एक हैंडकांस्टेबिल की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया था। इसी दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया।