मनोरंजन

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ की बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट : अक्षय कुमार की एक और फ़िल्म डूब गयी, पंजाब में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की धूम!

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ ढेर होती दिखाई दे रही है। लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ अपनी रिलीज से पहले से ही विरोध का सामना कर रही थी, जिसका असर साफ तौर पर नजर आ रहा है। आमिर और अक्षय दोनों की फिल्में कमाई के मामले में साउथ की छोटे बजट की फिल्मों के आगे नाकाम साबित हो रही हैं। वीकएंड के बाद से ही दोनों फिल्मों की कमाई दिन ब दिन घटती जा रही है और इन्हें देखने के लिए दर्शकों का टोटा पड़ रहा है।


लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज से पहले बायकॉट की मांग को लेकर सुर्खियों में रही, तो अब फिल्म के खराब प्रदर्शन से हर कोई हैरान है। चार साल बाद बड़े पर्दे पर आमिर की वापसी का कोई असर नहीं हुआ और फिल्म का हाल बेहाल हो गया है। 180 करोड़ में बनी फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन घटता जा रहा है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में छह दिन बाद भी फिल्म की कमाई 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है और 48.33 करोड़ रुपये पर सिमट गई है।

रक्षा बंधन
‘रक्षा बंधन’ के साथ साल में तीसरी बार बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले अक्षय कुमार की इस फिल्म का हाल भी उनकी पहली रिलीज दो फिल्मों जैसे होने के आसार लग रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का टोटा पड़ रहा है और ऐसे में इसकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी कुछ खास नहीं हो रही हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को 2.10 करोड़ रुपये कमाए है।, वहीं सोमवार के फिल्म की कमाई 6.31 करोड़ रही थी। फिल्म का छह दिन बाद कुल कलेक्शन 36.57 करोड़ रुपये हो गया है।

कार्तिकेय 2
चंदू मोंडेटी द्वारा निर्देशित ‘कार्तिकेय 2’ रिलीज के बाद से ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कड़ी टक्कर दे रही है। सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ तेलुगू के साथ ही हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। मंगलवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो आमिर का फिल्म से ज्यादा है। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म चौथे दिन 21.62 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।

विरुमन
एम. मुथैया द्वारा निर्देशित और लिखित ‘विरुमन’ रिलीज के बाद से ही अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ को कड़ी टक्कर दे रही है। दोनों फिल्मों के बीच रोजाना बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत देखने को मिलती है। कार्थी स्टारर ‘विरुमन’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 36.57 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म में कार्थी के अलावा अदिति शंकर, प्रकाश राज, सूरी मुथुचामी मुख्य भूमिका में हैं।


गालीपता 2
योगराज भात द्वारा निर्देशित ‘गालीपता 2’ के कलेक्शन में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। पहले दिन से जहां फिल्म की कमाई में रोज बढ़त देखने को मिल रही थी, वह मंगलवार को कम हो गई हो गई। पहले दिन फिल्म ने 3.05 करोड़, दूसरे दिन 4.3 करोड़, तीसरे दिन 5.65 करोड़ और चौथे दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए थे। शुरुआती आकड़ों के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को यानी पांचवें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 20.21 करोड़ हो गई है।

नन ठान केस कोदू
रतीन बाला कृष्णन द्वारा निर्देशित ‘नन ठान केस कोदू की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है। कुंचको बोबन स्टारर ‘नन ठान केस कोदू’ ने रविवार को 2 करोड़, सोमवार को 1.77 करोड़, तो मंगलवार को इसकी कमाई घट गई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 55 लाख रुपये ही कमाए है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 8.52 करोड़ रुपये हो गई है।

सीता रामम
दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की पैन इंडिया फिल्म भी आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आगे निकल गई है। फिल्म की रिलीज का दूसरा हफ्ता चल रहा है, लेकिन अभी भी यह दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। 30 करोड़ की बजट में बनी यह फिल्म बहुत पहले ही अपनी लागत निकालने में सफल हो गई है। वहीं, अब शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक यानी 12वें दिन फिल्म ने 70 लाख की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 36.65 करोड़ रुपये हो गया है।

बिम्बिसार
कल्याण राम की फिल्म ‘बिम्बिसार’ रिलीज के 12वें दिन अपनी लागत निकालने में सफल हो गई है। मंगलवार को आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 12वें दिन 70 लाख रुपये कमाए हैं, जो ‘सीता रामम’ के बराबर हैं। दोनों ही फिल्में शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं। जहां ‘सीता रामम’ पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है, वहीं ‘बिम्बिसार’ ने अब 40.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।