देश

लुधियाना : बिल्डर द्वारा घर न बनाकर देने से परेशान चल रहे कारोबारी ने आत्महत्या कर ली!

लुधियाना में बिल्डर द्वारा घर न बनाकर देने और बेइज्जत करने से परेशान चल रहे माडल टाऊन के कारोबारी मुकेश कुमार कुंद्रा (52) ने शनिवार को अपनी बंद पड़ी फैक्टरी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब शाम को कुंद्रा का बेटा शिवा पिता को देखने के लिए फैक्टरी गया। अंदर शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी जानकारी परिवार वालों के साथ-साथ पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन दो की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुंद्रा ने बिल्डर अतुल भंडारी और अनिल थापर उर्फ पप्पू से परेशान होने की बात की। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।

एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर लखविंदर महसी ने बताया कि मुकेश कुंद्रा की जनकपुरी इलाके में शिवा ट्रेडिंग के नाम से फैक्टरी है। उन्होंने आरोपियों से रिशी नगर स्थित रमन एन्क्लेव में एक प्लाट लिया था। आरोपियों ने ही कोठी तैयार कर देनी थी और इसका समय तय किया गया था। आरोपियों ने कोठी समय पर तैयार नहीं करके दी उल्टे मुकेश को परेशान और बेइज्जत करने लगे। इसी कारण मुकेश कुंद्रा पिछले काफी समय से परेशान चल रहे थे। शनिवार को मुकेश कुंद्रा अपने बेटे शिवा के साथ फैक्टरी चले गए। कुछ समय काम करने के बाद शिवा ये देखने के लिए निकल गया कि कोठी का काम कहां तक पहुंचा। मुकेश फैक्टरी में ही थे। शिवा को अपने पिता से कुछ काम था तो उसने पिता को फोन किया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। बार-बार फोन करने पर जब फोन नहीं उठा तो शिवा फैक्टरी पहुंच गया। जहां फैक्टरी की पहली मंजिल पर मुकेश कुंद्रा का शव फंदे से लटक रहा था।

एसीपी सेंट्रल रमनदीप भुल्लर ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कारोबारी ने अपनी मौत का जिम्मेदार ऋषि नगर के रहने वाले अतुल भंडारी व हैबोवाल के रहने वाले अनिल थापर को बताया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। दोनों की तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।