दुनिया

लेबनान के राष्ट्रपति पद के चुनाव को अमरीका प्रभावित कर रहा है : हिज़बुल्लाह

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह का कहना है कि अमरीका, देश के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित कर रहा है।

हिज़बुल्लाह के एक सदस्य शेख नबील क़ाऊक़ कहते हैं कि लेबनान के राष्ट्रपति पद के चुनाव मेंं अमरीकी हस्तक्षेप ने इसको बहुत जटिल बना दिया है। उन्होंने कहा कि यही काम राष्ट्रीय एकता के लिए भी ख़तरे पैदा कर रहा है।

हिज़बुल्लाह के अनुसार अमरीका, लेबनान के लिए एसा राष्ट्रपति चाहता है जो उसके हितों के लिए काम करे जबकि लेबनानी जनता अपने लिए एसे राष्ट्रपति की कामना करती है जो संकटों और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करे।

शेख क़ाऊक़ के अनुसार लेबनानी राष्ट्र के भीतर अब अन्य संकटो को सहन करने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि इसीलिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह लेबनान को अमरीका के ज़हरीले हस्तक्षेप से सुूरक्षित रखे।

शेख नबील का कहना था कि वर्तमान समय में प्रतिरोध सैन्य और राजनीति दृष्टि से उत्थान की ओर जा रहा है। हालांकि इसके मुक़ाबले में शत्रु, पतन के मार्ग पर अग्रसर है। उनका कहना था कि यह बात अब किसी पर ढकी छिपी नहीं रही है कि लेबनान के कुछ नेता और दल, हिज़बुल्लाह की पीठ में छुरा घोंपना चाहते हैं।

शेख नबील क़ाऊक़ से पहले हिज़बुल्लाह के उप महासचिव शेख नईम क़ासिम ने अपने एक संबोधन में कहा था कि वाशिग्टन की इच्छा है कि लेबनान की सत्ता में एसा राष्ट्रपति आए जो इस बात की अनुमति दे कि अमरीका इस देश में अधिक से अधिक अपने हितों को साध सके।