देश

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ड्रग्स खाड़ी देशों और पाकिस्तान से आ रहा है

 

लोकसभा में ड्रग्स पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ड्रग्स खाड़ी देशों से आ रहा है, साथ ही पाकिस्तान की सीमा बंद होने के बावजूद वहां से आ रहा है.

अमित शाह ने लोकसभा में कहा, “ड्रग्स खाड़ी देशों से आ रहे हैं और इससे जुड़े लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और फ़ैक्ट्रियां सील की गई हैं.”

उन्होंने कहा 12 राज्यों में रेड मारे गए हैं और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करने के बावजूद ड्रोन, सुरंगों और तस्करी से ड्रग्स देश में आ रहा है.

शाह ने कहा, “75,000 किलोग्राम ड्रग्स को 60 दिनों में नष्ट करने का लक्ष्य था लेकिन हम हमने 1,60,000 किलोग्राम ग़ैरकानूनी ड्रग्स जलाए हैं. हमने एक कमेटी बनाई है जो हर 15 दिनों पर डेटा का एलालिसिस करेगी.

शाह ने कहा है कि नशाखोरी एक गंभीर समस्या है. ये पीढ़ियों को नष्ट कर रही है. ड्रग्स से होने वाले मुनाफ़े का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए भी किया जाता है.

 

https://twitter.com/i/broadcasts/1mnxeRwALMbKX