देश

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अतीक़ अहमद समेत अन्य पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया, पीएम मोदी, अमित शाह रहे मौजूद!

संसद का मानसून सत्र गुरुवार को शुरू हो गया, पहले दिन दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही प्रभावित रही। पहले दिन सदनों में कोई काम नहीं हो पाया। लेकिन संसद की परंपरा के तहत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनमें दो मौजूदा और 11 पूर्व सांसद थे। ओम बिरला ने अतीक अहमद को भी श्रद्धांजलि दी जिसकी 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पहले लगा था अतीक अहमद को श्रद्धांजलि नहीं दी जाएगी
ऐसा माना जा रहा था कि लोकसभा में अतीक अहमद को श्रद्धांजलि नहीं दी जाएगी, क्योंकि वह कई मामलों में अपनी सजा भुगत रहा था हालांकि फैसला लोकसभा अध्यक्ष को ही फैसला लेना था। ओम बिरला ने बारी-बारी से स्वर्गीय सांसदों के नाम लिए और उनके बारे में बताया और संसद की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अतीक अहमद उत्तरप्रदेश के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। साथ ही अतीक अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ।

दो मौजूदा और 11 पूर्व सांसदों को दी गई श्रद्धांजलि
इसके बाद उन्होंने मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया और बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर को श्रद्धांजलि दी। साथ ही ओम बिरला ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, रणजीत सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, संदीपन थोराट, विश्वनाथ कनिथि, अतीक अहमद, त्रिलोचन कानूनगो, इलियास आजमी, अनादि चरण दास, निहाल सिंह और राज करण सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह रहे मौजूद
गुरुवार को सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले, पंजाब के जालंधर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए आप पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने शपथ ली।