नई दिल्ली: तुर्के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने दयान्त फाउंडेशन के सम्मान समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग ने सीरिया में विनाश और तबाही मचाने के लिये हथियार और गोला बारूद से लदे हुए हज़ारों ट्रक भेजे थे और भेज रहे हैं,लेकिन तुर्की ने सीरिया में घायलों की मदद की है रेड क्रीसेंट और इफाद ने लोगों को रिलीफ पहुँचाने का काम किया है।
“Turkey has become one of the major healthcare centers in the world”
https://t.co/2dCVmVa8el pic.twitter.com/nFHcHkF3vz— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 15, 2018
एर्दोगान ने इस मौके पर तुर्की सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वो इस क़ौम की आंखों के तारे हैं,उनकी स्वतंत्रता की हिफाज़त करने वाले हैं,और हज़ारों सालों से इस क्षेत्र में मज़लूमों की मदद करने वाले हैं,तुर्क सेना इस समय ना सिर्फ अपने देश की रक्षा कर रही है बल्कि उनका भी साथ दे रही है जिनका दुनिया मे कोई साथ नही देता है।
एर्दोगान ने कहा कि दयान्त फाउंडेशन ने हर ज़रूरत मंद की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है,और मदद करते हुए किसी के साथ जातीय नस्लीय या धार्मिक भेदभाव नही किया है,दयान्त फाउंडेशन सामाजिक रिलीफ पहुंचाने,शिक्षा ,मस्जिदों का निर्माण करने का काम करती है।
एर्दोगान ने जज्बाती अंदाज़ में सम्बोधित करते हुए कहा कि हम दयान्त फाउंडेशन के कामों की गवाही देते हैं जो उसने माली से सुमाल्या,कजाकिस्तान,बेला रूस,मॉस्को और म्यांमार के अराकान और अमेरिका में अंजाम दिए हैं।
एर्दोगान ने कहा जब कुछ लोग सीरिया में हथियारों और गोला बारूद से भर हज़ारों ट्रक भेजे थे और भेज रहे हैं,इसी प्रकार से तुर्की रेड क्रीसेंट और इफाद भी वहाँ इंसानियत को रिलीफ पहुँचाने का काम कर रही हैं,अब मैं दुनिया से पूछना चाहता हूँ आप किस खमीर से बने हो ? आप क्या कर रहे हो ? जब आप पूर्वी घोता में हज़ारों बच्चों बूढ़ो और महिलाओं को बैरल बमों,और बमबारी करके मौत के घाट उतार रहे थे,जब तुमने सीरिया में एक मिलियन से अधिक नागरिक मार दिये,और सिर्फ एक इंसानियत के क़ातिल की हिफाज़त करी है,हमने पूरे क्षेत्र में लाचार मज़लूम और बेबस लोगों की मदद की तरफ हाथ बढाया है,तुम में और हमारे में ये ही फ़र्क़ है।