उत्तर प्रदेश राज्य

वरुण गाँधी ने मुस्लिमों की तारीफ़ करते हुए कहा-मुसलमान समाज हमारी ताक़त है, पंडित नेहरू की तारीफ़!

पीलीभीत : अपनी बेबाकी के लिए जगजाहिर बीजेपी सांसद वरुण गाँधी ने पीलीभीत में अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने इस दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू की तारीफ की। साथ ही वरुण गाँधी ने मुस्लिमों की तारीफ करते हुए कहा कि मुसलमान समाज हमारी ताकत है। वरुण गांधी ने बंजारा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो इस बहादुर समाज का सदुपयोग देश निर्माण में करूं। आर्मी में बंजारा रेजिमेंट बनाने की मांग की। कहा कि रक्षामंत्री से निवेदन करूंगा कि वीर बंजारा रेजिमेंट सेना में बनानी चाहिए।

पंडित नेहरू की तारीफ
रविवार को वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भवानीगंज में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं भ्रष्टाचार से सख्त नफरत करता हूं। कोई अधिकारी आपसे आवास के लिए रुपये मांगता है तो मुझे फोन करिए। सरकार अगर आपको कुछ दे रही है तो ये आपका अधिकार है। कहा कि देश के पहले पीएम नेहरू थे। मावलंकर जी को लोकसभा अध्यक्ष बनाया, फिर उनका निधन हो गया। निधन के बाद सरकार हुकम सिंह को अध्यक्ष बनाया। सदन में हुकम सिंह ने कहा था कि नेहरू चीटर हैं, लूटर हैं, चोर और झूठे हैं। इसके बावजूद उन्होंने जब उनके नाम का ऐलान किया तो सभी हैरान थे। आज देश में जब कोई गांव का पंच भी बन जाता है तो उसको लगता है देश का मालिक बन गया है।

सरकार आई थी तो कहा था मानदेय बढ़ाएंगे, पर क्या हुआ
विविधता में एकता देश की पहचान है। मैं यहां आ रहा था तो कई मुस्लिम भाइयों ने स्वागत किया। आज संविदा कर्मचारी, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षामित्र और रोजगार सेवकों की हालत बहुत खराब है। वरुण गांधी ने कहा कि जब सरकार आई थी तो कहा था कि मानदेय बढ़ाएंगे। स्थायी करेंगे, लेकिन क्या हुआ। सरकार से निवेदन करता हूं कि इन पर दया करे।