देश

वर्षा जल संरक्षण अभियान (# कैच_द_रेन फ़ैज़ -3) के अंतर्गत नोहर में हुआ बैठक का आयोजन

Nehru Yuva Kendra Hanumangarh
================

*कैच द रैन 3.0 के तहत नोहर में हुआ बैठक का आयोजन*
*नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी श्रीमती रीना केसरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे वर्षा जल संरक्षण अभियान (# कैच_द_रेन फेज 03) के अंतर्गत रावतसर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुरेश कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत कलाम क्लासेज नोहर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालन कलाम क्लासेज नोहर के निदेशक विक्रान्त चोधरी एवं राकेश भाटी द्वारा पोस्टर विमोचन करके किया गया।

इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए वार्ताकार राकेश भाटी ने बताया कि बरसात का समय आ रहा है हम अपने मकानों की छतों को साफ करके एक पाइप लगाकर उसका पानी एकत्रित कर घर में एक टंकी बना सकते हैं ताकि वर्षा के जल को काम में लिया जा सके वार्ताकार विजय पंडित ने वर्षा जल का महत्व बताते हुए बताया कि नहरों से आने वाला जल कहीं ना कहीं अशुद्ध हो जाता है लेकिन बरसात वाला पानी डायरेक्ट आता है इसलिए वह शुद्ध रहता है और हम वर्षा का जल पूरे घर से इकट्ठा करके वापस जमीन में भी बोर के माध्यम से डाला जा सकता है। संस्था निदेशक विक्रांत चौधरी ने नेहरू युवा केंद्र का आभार व्यक्त करते हुए कैच द रेन प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम में आए हुए युवाओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अरविंद जोशी, महेंद्र चौधरी, ओम बुडानिया, शिवप्रकाश, अरविंद सिहाग, सुनील राठौड़, मुकेश चौधरी एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।*