उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी : नशे में धुत शराबी ने राहगीर को पीटा, पुलिसकर्मी से भी उलझ गया!

वाराणसी में नरिया तिराहे पर शराब के नशे में धुत एक शराबी राहगीर युवक की रविवार दोपहर बिना कारण पिटाई करने लगा है। अचानक शराबी के द्वारा हमला होते ही युवक ने भागकर जान बचाने की कोशिश की। इसके बाद शराबी ने उसे दौड़ाया और पकड़कर पिटाई करने लगा। इस दौरान नरिया तिराहे पर पिकेट पर तैनात एक पुलिसकर्मी झगड़ा होते देख छुड़ाने के लिए पहुंचा।

पुलिसकर्मी को बीच बचाव करते देख शराबी पुलिसकर्मी से भी उलझ गया। पुलिसकर्मी से उलझने के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने शराबी की पिटाई कर दी। जिसके बाद शराबी वहां से किसी तरह से जान बचाकर निकला। शराबी द्वारा हमला करने से युवक के हाथ में चोट आई है।