उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी : बीएचयू के आईआईटी कैंपस में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के बाद छात्र सड़क पर उतरे और प्रदर्शन कर रहे हैं!

वाराणसी में बीएचयू के आईआईटी कैंपस में एक छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के बाद भारी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस ने इस घटना में वाराणसी के लंका थाने में मुक़दमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आईआईटी बीएचयू की तरफ से अभी कोई औपचरिक बयान नहीं आया है.

पीड़ित छात्रा के मुताबिक़, ‘रात 1.30 बजे अपनी एक दोस्त के साथ हॉस्टल से वॉक पर निकली और तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका.’

छात्रा का आरोप है, “हमलावर उसे एक कोने में ले गए, मुंह दबाया और उसके साथ ज़बरदस्ती की और कपड़े उतार कर वीडियो बनाया और फ़ोटो भी खींचा.”

छात्रा ने कहा कि ‘उन बाइक सवारों ने जबरन उसका फ़ोन नंबर भी लिया और क़रीब 15 मिनट तक रोके रखा और फिर जाने दिया.’

पीड़िता का कहना है कि मौके से बचकर भागने के बाद भी हमलावरों ने पीछा किया जिसके बाद एक प्रोफ़ेसर के घर जाकर संपर्क करना पड़ा, जिन्होंने बाद में हॉस्टल के गेट तक छोड़ा.

घटना के विरोध में छात्र गुरुवार को सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और “वी वांट जस्टिस” के नारे लगा रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि वो पहले से ही प्रॉक्टर ऑफिस पर कैंपस पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर धरना देते रहे हैं लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं रुक नहीं रहीं.

प्रदर्शनकारी छात्रों में से एक दीपक राठौड़ ने बताया, “इस घटना के बाद डायरेक्टर और प्रॉक्टर से कोई बातचीत नहीं हो पाई है.”

कैंपस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ़िलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कैंपस में बैरीकेड्स लगाने का निर्देश दिया है और बीएचयू के स्टिकर लगे या बीएचयू के पहचान पत्र लिए लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.