देश

विदेशी पर्यटकों ने कुशलगढ़ में इंदिरा रसोई में खाया खाना : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,,

विदेशी पर्यटकों ने कुशलगढ़ में इंदिरा रसोई खाया खाना,, कुशलगढ़आज शाम की 6:00 बजे लगभग माता घाटी के नीचे रेन बसेरा मैं स्थित इंदिरा रसोई योजना एवं नगर पालिका में संचालित इंदिरा रसोई योजना का बाहर से विदेशों से आए पर्यटक को ने निरीक्षण किया उन्होंने इस योजना के तहत पूरी जानकारी वहां स्थित कलावती ठाकुर एवं सोहन लाल जी नायक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से ली उन्होंने रसोई में जाकर साफ सफाई एवं स्वच्छता से बनाए हुए भोजन की सराहना की साथ ही राज्य सरकार की चल रही यह योजना के तारीफ करते हुए कहा कि ₹8 में कुछ भी मिलना असंभव है और यहां ₹8 में लोगों को भरपेट भोजन दिया जा रहा है यह बहुत ही अच्छी योजना है भोजन का टेस्ट करते हुए उन्होंने कहा की यहां का भोजन बिल्कुल घर जैसा बना हुआ है साफ-सफाई को देखते हुए उन्होंने कहा कि धरोहर सेवा संस्थान द्वारा बहुत अच्छे से मैनेजमेंट चल रहा है पर्यटक को ने वहां बैठे भोजन कर रहे लोगों से बात करते हुए भोजन के बारे में जानकारी ली और पूछा भोजन कैसा बनता है इंदिरा रसोई में अचानक से ऐसे विदेशी पर्यटक को को आते देख सभी लोगों मैं खुशी का माहौल सा बन गया था सोहन लाल जी नायक अधिकारी ने समस्त जानकारी पर्यटकों को दी साथ ही उन्हें वापस आने का निमंत्रण दिया समस्त नगर पालिका स्टाफ वहां उपस्थित था इंदिरा रसोई के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे सभी ने उनके साथ फोटो खिंचवा या और धन्यवाद दीया