उत्तर प्रदेश राज्य

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़ाया हाथ तो आज़म खान ने हाथ नही मिलाया

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट चर्चा पर बोलकर वापस लौटते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व मंत्री आजम खां की मुलाकात हो गई। आजम ने योगी से हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया। बाद में आजम ने बताया कि मुख्यमंत्री मिले और हाथ बढ़ाया लेकिन, मैंने यह कहा कि मैं ईद भी मनाता, होली भी मनाता लेकिन, आपसे हाथ नहीं मिला पा रहा। आपके लोग ज्यादती कर रहे हैं। आजम ने फर्जी मुठभेड़ की भी बात उठाई।

विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान सपा के उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरम पूरा न होने का सवाल उठाते हुए कहा कि इस समय सदन में सिर्फ 37 विधायक हैं, कोरम पूरा नहीं है, इसलिए सदन चल नहीं सकता। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब कोई मद ले लिया जाता और चर्चा चल रही होती तब कोरम नहीं देखा जाता है। इस बाद फिर चर्चा शुरू हो गई। दरअसल, मुख्यमंत्री के भाषण समाप्त होने के बाद ही सदस्य सदन से जाने लगे। अव्यवस्था उत्पन्न हो गई और सदस्यों की संख्या भी सीमित रह गई थी।

इस से पहले योगी आदित्यनाथ से ख़ुशगवार मुड़ में मिलते हुए आज़म खान की तस्वीर आई थी जब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जब 14 दिसंबर 2017 को 17वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हुई थी। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था, जिसमें विपक्ष सहित सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था और सदन चलाने के लिए आपसी सहमती पर विचार किया गया।

उसी दिन विधानसभा में योगी और आजम को देखकर देखने वालों की आँखें खुली की खुली रह गई थी हमेशा सामान्य मुदृदों पर एक दूसरे का विरोध करने वाले नेता हाथ मे हाथ डालकर विधानसभा की गैलरी में घूमते हुए नज़र आये,हुआ कुछ ऐसा की ज़बी शीतकालीन सत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का नेतृत्व करने के लिए सदन जा रहे थे। जैसे ही वो विधानसभा की गैलरी में पहुंचे, उसी वक्त समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी गैलरी में पहुंच गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आजम खान एक-दूसरे से मिले और साथ ही विधानसभा के लिए जाने लगे। इस दौरान सपा नेता आजम खान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक-दूसरे का हाथ भी पकड़े रहे।