विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने उन एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा.
इस लिस्ट में कई बड़े निजी और सरकारी समाचार चैनलों के एंकर हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इन एंकर्स की लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने 13 सितम्बर को इस बारे में फैसला लिया था.
जिन एंकर्स को इंडिया गठबंधन ने ब्लैक लिस्ट किया है उनके नाम इस प्रकार हैं-
1-अदिति त्यागी, 2-अमन चोपड़ा 3-अमीश देवगन 4-आनंद नरसिम्हन 5-अर्णब गोस्वामी 6-अशोक श्रीवास्तव 7-चित्रा त्रिपाठी 8-गौरव सावंत 9- नविका कुमार, 10- प्राची पराशर, 11- रुबिका लियाक़त 12- शिव अरूर 13-सुधीर चौधरी 14- सुशांत सिन्हा
इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजतक के एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “इंडिया गठबंदन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया. इनका बहिष्कार किया जाएगा. अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है.”
इसी हफ़्ते कर्नाटक में सुधीर चौधरी पर अपने एक शो में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी.
सुधीर चौधरी ने अपने शो में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर बात की थी जिस पर कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (केएमडीसी) ने अपनी शिकायत में कहा था कि एंकर ने 11 सितम्बर को अपने शो में दावा किया था कि कर्नाटक में सब्सिडी हिंदुओं को नहीं बल्कि केवल अल्पसंख्यकों को मुहैया कराई जा रही है.
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है, “तो इंडी अलायंस ने उन पत्रकारों को लिस्ट जारी की है जिन्होंने विपक्ष के कहने पर झुकने से इनकार कर दिया. उन्हें इसे तमगे की तरह लेना चाहिए. उन्हें और ताक़त हासिल हो…”
13 सित्म्बर को ही इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में फैसला लिया गया था कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे.
Emam Khan🇮🇳
@EmamulKhan_AICC
बड़ी ब्रेकिंग:
इंडिया गठबंधन नफरत फैलाने वाले टीवी न्यूज एंकरों की एक सूची तैयार कर रहा है।
सभी 28 विपक्षी दल इन एंकरों का बहिष्कार करेंगे और इनकी बहस पर नहीं जायेंगे.
सूत्र के मुताबिक
अमन चोपड़ा
सुशांत सिन्हा
अर्नब गोस्वामी
चित्रा त्रिपाठी
अमीश देवगन
ये सभी सूची में शामिल हैं
BITTU SHARMA- بٹو شرما
@common000786
इन नामों को अच्छी तरह रट लीजिये.
पूर्ण बहिष्कार करना है…
1)अर्नब गोस्वामी
2)नाविका कुमार
3)अशोक श्रीवास्तव
4)रुबिका लियाकत
5)दीपक चौरसिया
6)सुशांत सिन्हा
7)अमन चोपड़ा
8)अमीश देवगन
9)अदिति त्यागी
10)ज़क्का जैकब
11)चित्रा त्रिपाठी
12)सुधीर चौधरी
13)अंजना ओम कश्यप
#BoyCottGodiMedia
इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि गठबंधन की सभी पार्टियां गोदी एंकरों और उनके चैनलों का बहिष्कार करेंगी।
गोदी ऐंकरो की सूची तैयार की जा रही है।
गोदी ऐंकरो के नाम
1-सुधीर चौधरी
2-अंजना ओम मोदी
3- चित्रा त्रिपाठी…आगे आप जोड़ें…. pic.twitter.com/i1bF767Pko
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) September 13, 2023