विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को इंफाल पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य की वर्तमान स्थिति का आकलन करेगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सरकार और संसद को सिफारिशें देंगे।
इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में सचेतक नसीर हुसैन ने बताया था कि 16 पार्टियों के सांसद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों का हाल जानेंगे। वे स्थिति का आकलन करने के लिए राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
प्रतिनिधिमंडल में गोगोई के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन, जदयू के राजीव रंजन (ललन) सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम हैं।
#WATCH | Manipur | Opposition MPs of I.N.D.I.A parties reach Imphal airport. pic.twitter.com/KOebvxYAYK
— ANI (@ANI) July 29, 2023
किसने-क्या कहा?
AAP सांसद सुशील गुप्ता: सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है और PM संसद में नहीं आ रहे हैं। इसलिए हमने जमीनी हालात देखने के लिए मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी: हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझने के लिए जा रहे हैं। हम सरकार से मणिपुर में उभरी संवेदनशील स्थिति का समाधान खोजने की अपील कर रहे हैं, सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। हम मणिपुर में जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का आकलन करने जा रहे हैं।
#WATCH | Manipur | Opposition MPs of I.N.D.I.A parties visit a relief camp in Churachandpur district. pic.twitter.com/R2TukSVMGk
— ANI (@ANI) July 29, 2023