ऐसा कहा जाता है कि आईफोन यानी एप्पल के फोन को हैक नहीं किया जा सकता है। लेकिन हाल ही में आए चौंकाने वाले खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप नेता राघव चड्ढा ने इस साइबर अटैक मैसेज के बारे में जानकारी दी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया गया है कि एप्पल फोन को हैक करने की कोशिश की गई है। यह एक गंभीर मामला है। केंद्र सरकार को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इससे पहले भी सरकार के ऊपर जासूसी के आरोप लगे हैं। राघव चड्ढा के मोबाइल पर भी ऐसा ही मैसेज आया है।
#WATCH | Multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "This is a serious matter. The central government should give a clarification on this. Earlier too, the current government at the Centre was accused of buying Pegasus… pic.twitter.com/ZGlKcCf1by
— ANI (@ANI) October 31, 2023
Multiple opposition leaders allege ‘hacking’ of their Apple devices, AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “This is a serious matter. The central government should give a clarification on this. Earlier too, the current government at the Centre was accused of buying Pegasus…
— ANI (@ANI) October 31, 2023
राघव चड्ढा को भी आया साइबर अटैक अलर्ट का मैसेज
जानकारी के लिए बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा को आईफोन पर सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट का मैसेज आया था। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ओएसडी को भी सिक्योरिटी अलर्ट का मैसेज आ चुका है। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा जैसे नेता भी इसमें शामिल हैं। इन नेताओं ने शिकायत की है।
विपक्ष के नेताओं ने किया दावा
विपक्ष के कुछ नेताओं ने मंगलवार को दावा किया है कि उनके मोबाइल पर फोन निर्माताओं द्वारा एक संदेश भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि उनके फोन में सरकार समर्थित हैकरों द्वारा हैकिंग की कोशिश की गई है।