देश

विपक्ष को देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलन होती है : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक तरक्की पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज़ी से बढ़ रही है लेकिन ‘विपक्ष को इससे दिक्कत है.’

निर्मला सीतारमण ने आज (सोमवार को) लोकसभा में कहा कि संसद में कुछ लोग हैं ‘जिन्हें देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलन होती है.’

उन्होंने कहा है कि भारत की तरक्की पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसका मज़ाक बनाते हैं.

उन्होंने कहा कि दुनिया की हर करेंसी के मुक़ाबले भारतीय रुपया मजबूत है. उन्होंने कहा कि डॉलर और रुपये के बीच का अंतर ज़्यादा न हो इसके लिए रिज़र्व बैंक कोशिश कर रहा है.