देश

विभाजन के शिकार हिंदू-सिख परिवारों के लिए हमने CAA क़ानून लाकर उन्हें नागरिकाता देने का प्रयास किया है : मोदी

ANI_HindiNews
@AHindinews
विभाजन में हमारे पंजाब, देश के लोगों ने जो बलिदान दिया, उसकी स्मृति में देश ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की शुरूआत भी की है। विभाजन के शिकार हिंदू-सिख परिवारों के लिए हमने CAA क़ानून लाकर उन्हें नागरिकाता देने का भी एक मार्ग बनाने का प्रयास किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ANI_HindiNews
@AHindinews
कुछ समय पहले अफगानिस्तान में किस तरह हालात बिगड़े थे। वहां हिंदू-सिख परिवारों को वपास लाने के लिए अभियान चलाया था। गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों को सुरक्षित लेकर आए। 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के महान बलिदान की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की शुरुआत हुई है:PM

ANI_HindiNews
@AHindinews

प्रकाश पर्व का जो बोध, महत्व सिख परंपरा में रहा, आज देश उसी तन्मयता से कर्तव्य और सेवा परंपरा को आगे बढ़ा रहा है… गुरु नानक देव जी ने हमें जीवन जीने का मार्ग दिखाया था। उन्होंने कहा था नाम जपो, कीरत करो, वंड छको: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (1/2)

ANI_HindiNews
@AHindinews
इस एक वाक्य में आध्यात्मिक चिंतन भी है भौतिक समृद्धि का सूत्र भी है और सामाजिक समरसता की प्रेरणा भी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (2/2)

ANI_HindiNews
@AHindinews

3 साल पहले गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व उत्सव देश और विदेश में मनाया था। इन विशेष अवसरों पर देश को अपने गुरूओं का आशीर्वाद और प्रेरणा मिली है वह नए भारत के निर्माण की उर्जा बढ़ा रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी