देश

विवाहिता को डायन बताकर सुसराल के लोगों ने उसे गर्म चिमटे से दाग़ा

DEMO PIC

भीलवाड़ा।भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। 22 साल की विवाहिता को डायन बताकर उसके सुसराल के लोगों ने उसे गर्म चिमटे से दाग दिया। इतना ही नहीं ससुराल वालों ने बहू को बेरहमी से पीटा और चिमटे को गर्म कर उसकी पीठ और पैरों को जला दिया और उसके दांत भी तोड़ दिए। घायल को भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीहर पक्ष वाले घायल का इलाज करा रहे हैं। ससुराल वाले अपनी बहू को डायन मानते थे, इस कारण उसके साथ प्रताड़ना की गई।

जहाजपुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि जहाजपुर में रहने वाली महिला के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में उसकी बेटी की शादी अजमेर जिले के सरवाड़ गांव में रहने वाले एक युवक से की थी। शादी के एक साल बाद बेटा भी हो गया था। उसके बाद से ससुराल के लोगों का व्यवहार बदलने लगा और मारपीट करनी शुरू कर दी। बेटी को पीहर भेजना भी बंद कर दिया। जहाजपुर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दल को सरवाड़ भेजा जाएगा।

पीड़िता का आरोप है कि पुत्र पैदा होने के बाद पति दीपु व उसके घर वालों का व्यवहार बदल गया तथा आये दिन मेरी सास मुझे डायन कहने लगी तथा ननद, ससुर, काकी ससुर, देवर निवासी सरवाड ने एक षडयंत्र रचकर मेरे मुंह के दांत तोड़ दिया। सभी ने मिलकर गर्म लोहे के चिमटे से मुझे दागा। सिर के बाल काट दिए।

भीलवाड़ा में पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
भीलवाड़ा में 2 साल पहले भी एक महिला डायन जैसी कुप्रथा का शिकार हुई थी। 2 साल पहले जहाजपुर के उलेला गांव में भी एक 65 साल की बुजुर्ग को डायन बताकर पड़ोसी ने बुरी तरह पीटा था। उसके बाद करीब 35 फीट गहने कुएं में उसे मरने के लिए फेंक दिया था।