नई दिल्ली: देशभर में अपने शौर्य और वीरता के लिए अपना नाम रोशन करने वाली आगरा की बेटी और स्पेशल पुलिस ऑफिसर नाजिया खान के साथ दबंगों ने मारपीट की नाजिया के साथ ये मारपीट की घटना उस वक्त हुई जब कि वो जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में पूर्वी गेट के पास भूमि विवाद से जुड़े मामले का निरीक्षण करने पहुंची थीं. घटना में घायल हुई नाजिया ने तत्काल जिले के ताजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक, वो अपने चाचा की जमीन पर दूसरे पक्ष द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध कर रही थी।
नाजिया खान के मुताबिक, उसके चाचा ढोलीखार निवासी मुन्ना सादी की ताजमहल के पूर्वी गेट के पास ताजखेमा के सामने एक जमीन है. वो नगर निगम का कर अदा करते हैं. उस जमीन पर कृपाल सिंह वर्मा किरायेदार थे. एग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद कृपाल सिंह ने कब्जा नहीं छोड़ रहा है. इसके लिए वो कोर्ट में पहले भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. मामला साल 2012 से कोर्ट में विचाराधीन है।
Agra: Nazia Khan, designated as Special Police Officer of Agra Police by DGP OP Singh, says she was attacked by group of people when she had gone to inspect a disputed land in Tajganj. Police say, 'Case registered. Probe started. If it's required we'll also provide her security.' pic.twitter.com/Jp7e0fFefI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2018
जानकारी के मुताबिक, नाजिया ने कुछ दिन पहले एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि कृपाल सिंह जमीन पर निर्माण कार्य कर सकता है. नाजिया ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
नाजिया का आरोप है कि उसके बार-बार मना करने के बाद भी एडीएम सिटी ने नाजिया खान को मौके पर जाने के लिए कहा, जिसके बाद अपने भाई को लेकर मौके पर पहुंची. नाजिया खान पर दबंगों ने हमला बोल दिया सरिया और डंडों से नाजिया खान और उसके भाई की पिटाई कर दी.
नाजिया खान का आरोप है कि जिस वक्त नाजिया खान पर दबंग हमला कर रहे थे, उसी दौरान डिवीजन चौकी इंचार्ज मौके पर थे और मारपीट होते देखते रहे. नाजिया ने घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी.
एसपी सिटी के आदेश के बाद कराया गया मेडिकल
एसपी सिटी आदेश के बाद ताजगंज पुलिस ने नाजिया और उसके भाई का मेडिकल कराया. नाजिया ने जानलेवा हमला, मारपीट, चेन और चार हजार रुपये लूट की तहरीर दी है. एसपी सिटी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. नाजिया पर हमले के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.