दुनिया

वेटिकन की एक मोनेस्ट्री में पूर्व पोप बेनेडिक्ट का हुआ निधन!

वेटिकन की एक मोनेस्ट्री में पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह पहले ऐसे पोप थे जिनका जन्म जर्मनी में हुआ था.

वह 2005 में पोप बने थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों ने उन्होंने 2013 में अपना पद छोड़ दिया था. उनके उत्तराधिकारी पोप फ्रांसिस ने पिछले दिनों बताया कि बेनेडिक्ट ‘बहुत ज्यादा बीमार हैं’.

वेटिकन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व पोप ने शनिवार को सुबह 9.34 बजे आखिरी सांस ली. बयान के अनुसार उनका पार्थिव शरीर सोमवार 2 जनवरी से सेंट पीटर्स बेसेलिका में रखा जाएगा ताकि श्रद्धालु उन्हें अंतिम विदाई दे सकें.

News24
@news24tvchannel
पूर्व पोप बेनेडिक्ट (95) की हालत गंभीर

‘उनकी सेहत लगातार गिर रही है, दुआ करें’ – पोप फ्रांसिस

Manchh
@Manchh_Official

पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का हुआ निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस। वैटिकन सिटी में ली आखिरी सांस।