देश

वेश्यावृत्ति कराने में शामिल निकला बीजेपी नेता : बीजेपी के उपाध्यक्ष के ”वेश्यालय” से छह बच्चों को बचाया गया, 73 लोगों को गिरफ़्तार किया गया!

बीजेपी मेघालय के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक के चलाए जा रहे तथाकथित ”वेश्यालय” से छह बच्चों को बचाया गया है और 73 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

अंग्रेज़ीर अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी है. पुलिस को बर्नार्ड एन मराक के तुरा इलाक़े में एक फार्महाउस में वेश्यावृत्ति होने की जानकारी मिली थी.

 

वेस्ट गारो हिल्स ज़िले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक सूचना मिलने के बाद चरमपंथी से नेता बने बर्नार्ड एन मराक के फार्महाउस रिम्पू बगान पर छापा मारा था.

विवेकानंद सिंह ने कहा, ”हमने छह नाबालिगों को बचाया है जिनमें चार लड़के और दो लड़कियां हैं. उन्हें रिम्पू बगान में छोटे से गंदे कमरे में बंद रखा गया था. इसे वेश्यालय के तौर पर बर्नार्ड एन मराक और उनके सहयोगी चला रहे थे.”

इन सभी बच्चों को सुरक्षित कस्टडी के लिए ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है.

हालांकि, बर्नार्ड एन मराक ने अपने फार्महाउस पर छापे को लेकर मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा पर निशाना साधा है. उन्होंने वेश्यालय चलाए जाने के आरोप से इनकार किया है.

उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री डरे हुए हैं कि वो दक्षिण तुरा की सीट बीजेपी से हार जाएंगे. मेरे फार्महाउस पर छापा मेरी छवि को ख़राब करने की कोशिश है और एक राजनीतिक साजिश है.”

बीजेपी राज्य में सत्ताधारी मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस का हिस्सा है जिसका नेतृत्तव मुख्यमंत्री संगमा की पार्टी एनपीपी कर रही है.

all pics : demo pics