दुनिया

वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों पर हमले करने वाले कट्टरपंथी ज़ायोनियों को तत्काल सज़ा दी जानी चाहिए : अमरीका

ख़तरनाक अंजाम से घबराए अमरीका ने इस्राईल पर डाला ज़ोर, कट्टरपंथी यहूदी हमलावरों को तत्काल सज़ा दी जाए

अमरीका ने इस्राईली सरकार पर ज़ोर दिया है कि वेस्ट बैंक के इलाक़े में फ़िलिस्तीनियों पर हमले करने वाले कट्टरपंथी ज़ायोनियों को तत्काल सज़ा दी जानी चाहिए।

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने वेस्ट बैंक में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई और कहा कि हम चाहते हैं कि इस इलाक़े में तनाव तत्काल कम हो।

अमरीकी विदेश मंत्रालय में फ़िलस्तीनी मामलों के अधिकारी एंड्रयू मिलर ने कहा कि हमने पिछले महीनों के दौरान फ़िलिस्तीनी और इस्राईली दोनों पक्षों के साथ तनाव कम करने पर काम किया है।

उन्होंने कहा कि तनाव कम करने के लिए हिंसक हमलों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। मिलर ने कहा कि हम फ़िलिस्तीनियों पर कट्टरपंथी ज़ायोनियों के हमलों से चिंतित हैं।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन ने कहा कि हम ज़ायोनियों के हमलों वाले इलाक़ों में अमरीकी अधिकारी को लेकर जा रहे हैं ताकि ज़ायोनियों की हिंसा का सही प्रकार अंदाज़ा हो सके।

प्रशासन का यह भी कहना था कि अब फ़िलिस्तीनियों को विश्व समुदाय पर भी ज़्यादा भरोसा नहीं रहा है क्योंकि अमरीका सहित कोई भी देश फ़िलिस्तीनियों के लिए व्यवहारिक रूप से कुछ भी करने को तैयार नहीं है।

जैसे जैसे ज़ायोनियों के हमले बढ़ रहे हैं फ़िलिस्तीनियों की तरफ़ से प्रतिरोध भी मज़बूती के साथ बढ़ रहा है और अमरीका को यह डर है कि इस्राईल का वजूद ख़तरे में पड़ चुका है इसलिए जिस तरह भी संभव हो तनाव को कम किया जाए ताकि इस्राईल को ख़ुद को संभालने का मौक़ा मिल जाए।