देश

वो दिन दूर नहीं जब भारत की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी – @asadowaisi

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ‘देश की संसद में मुसलमानों की लिंचिंग हो सकती है’.

हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक दिन आएगा जब भारत की पार्लियामेंट में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी. वो दिन दूर नहीं है. क्योंकि हिटलर की हुकूमत थी, उसमें लिखा जाता था कि यहूदियों से बच कर रहो. ये यहूदी ख़तरा हैं. आज यहूदी शब्द को निकाल दो, मुसलमान लिख दो उसपर.”

लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भी असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “हमारे देश के प्रधानमंत्री, कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास. अरे, नरेंद्र मोदी जी आपके सांसद ने मुसलमानों के बारे में बकवास की है, मेरी आपसे गुज़ारिश है कि आप वो अरब देशों के नेताओं को भिजवा दो, या हबीबी इनसे हम इस तरह का सलूक करते हैं.”