देश

व्हाइट हाउस ने हिंदू स्वयंसेवक संघ के निदेशक की अमरीका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में नियुक्ति की

व्हाइट हाउस ने एक हिंदुत्ववादी संगठन के वरिष्ठ सदस्य की अमरीका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) में नियुक्ति की है।

मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक़, सितम्बर के अंत में चंद्रू आचार्य घरेलू मुद्दों पर अमीरीकी सरकार को सलाह देने के लिए डीएचएस में नियुक्त किया गया था। आचार्य हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस-यूएसए) के निदेशक हैं, जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अमरीकी संस्करण है और यह चरमपंथी संगठन भारत के दक्षिणपंथी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों बचाव और प्रचार करता रहा है।

आरएसएस की तरह ही एचएसएस का दावा है कि यह अराजनीतिक संगठन है और यह हिंदू संस्कृति और धार्मिक मूल्यों के विस्तार के लिए काम करता है।

यह संगठन 40 देशों में सैकड़ों शाख़ाओं की स्थापना कर चुका है।

25 सदस्यीय डीएचएस में कई धर्मों से संबंध रखने वाले लोग शामिल हैं, जिसका मक़सद धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और विभिन्न समुदायों के साथ बेहतर समन्वय की स्थापना के लिए सरकार को सलाह देना है।

हिंदुओं के लिए मानवाधिकार (एचएफ़एचआर) की नीति निदेशक रिया चक्रवर्ती का कहना है कि आरएसएस अति-दक्षिणपंथी हिंदू चरमपंथी संगठन है और यह संगठन हिंदुत्व विचारधारा का संस्थापक भी है। हिंदुत्ववाद एक हिंदू वर्चस्ववादी और इस्लामोफ़ोबिक विचारधारा है।