नई दिल्ली: पिछले साल राजस्थान के राजसमंद में 50 साल के अफराज़ूल को ज़िंदा जलाने वाले शंभूलाल रैगर के राजनीति में उतरने की चर्चाएं चल रही हैं,आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ाने की खबर आरही है।
उत्तर प्रदेश नव निर्माण पार्टी की तरफ से शंभूलाल रैगर को चुनाव लड़ने की पुष्टि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि ”शंभूलाल रैगर आगरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल वे जोधपुर जेल में बंद हैं।”
बता दें कि आगरा से रामशंकर कथेरिया सांसद हैं जिन्होंने 2014 में भाजपा के टिकिट पर चुनाव जीता था। कथेरिया नेशनल कमीशन ऑफ शेड्यूल्ड कास्ट के चेयरमैन भी हैं। बता दें कि उदयपुर के राजसमंद में शंभूलाल रैगर ने एक पचास वर्षीय बंगाली मजदूर मोहम्मद अफराजुल की ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाकर निर्मम हत्या कर दी थी। उसने इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कराया था।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हिंसक वीडियो को फैलने से रोकने के लिए राजस्थान सरकार को राजसमंद में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी। पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया था। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
पार्टी अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि वह लंबे समय से शंभूलाल के संपर्क में हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात होगी अगर शंभूलाल चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। अमित जानी ने कहा, ”हम केवल हिंदू उम्मीदवार चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी से सिर्फ हिंदू प्रत्याशी चुनाव लड़ें। शंभूलाल से अच्छा उम्मीदवार कोई हो नहीं सकता। हम इस मामले में जल्द ही औपचारिक घोषणा करेंगे।”
न्यूज18 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमित जानी से पूछा गया कि एक व्यक्ति की कैमरे के सामने हत्या करने जैसे जघन्य अपराध करने के आरोपी को चुनाव लड़ने देंगे तो उसने जवाब दिया कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, राजा भैया जैसे लोगों पर और भी गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन वे चुनाव लड़ रहे हैं। अगर शहाबुद्दीन जैसा व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है तो शंभूलाल क्यों नहीं। जब तक दोषी सिद्ध नहीं हो जाता वह हत्यारा नहीं है।