देश

शशि थरूर ने महिला पहलवानों का समर्थन किया, बृजभूषण के इस्तीफ़े और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.कई राजनीतिक दलों और किसान संगठनों ने उसका समर्थन किया है. ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी महिला पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने पहलवानों के न्याय और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तार की मांग की है.

उन्होंने कहा की यह बहुत दुख की बात है कि ये ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का मान बढ़ाया, वे देश के लिए कई प्रतिष्ठित पदक लेकर आए, उन्होंने देश की सेवा की, आज वे हार रहे हैं. प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें देश के नायक के रूप में सम्मान किया और अब उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है, यह देखकर दुख होता है. मैं सरकार के इस रवैये को नहीं समझ पा रहा. इसके पीछे की राजनीति हो रही है.

Shashi Tharoor
@ShashiTharoor

1/2 Our stressed-out PhD scholars deserve a long-overdue increase in their stipends. The revision was due in 2022 after an already delayed raise in 2019. How can they meet their daily needs & undertake research amid rising inflation?