दुनिया

शहीदों के ख़ून का बदला लिया जाएगा : ईरानी कमान्डर जनरल हुसैन सलामी की इस्राईल को खुली धमकी!

आईआरजीसी के सीनियर कमान्डर का कहना है कि दुश्मन जान लें कि उचित अवसर और जगह पर शहीदों के ख़ून का बदला लिया जाएगा और हर शहीद के ख़ून का हिसाब अलग है।

जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि दुश्मन बुरी तरह से नाकाम और असहाय हो चुका है क्योंकि हालिया दिनों में उनकी सारी नीतियां प्रभावहीन, नाकाम और मिट्टी में मिल चुकी हैं।

उन्होंने सीरिया में आईआरजीसी के सैन्य सलाहकार दाऊद जाफ़री की शहादत की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रतिरोधकर्ता मोर्चा आपस में जुड़ा हुआ है और यह किसी माला की तरह है तथा प्रतिरोध का मोर्चा, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ज़ायोनियों से शहीदों के ख़ून का बदला लेगा।

जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि स्वयं सेवी बल सारी ख़तरनाक घटनाओं के मुक़ाबले में सीसी पिलाई दीवार की तरह है और ईरानी राष्ट्र को दुश्मन की ओर से पैदा होने वाले ख़तरों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा तैयार है।

आईआरजीसी के सीनियर कमान्डर का कहना है कि स्वंय सेवी बल ने साम्राज्यवादी साज़िशों पर नियंत्रण पाने के लिए फ़ार्मूला बनाया है और उसी फ़ार्मूले के अंतर्गत जंग के मैदानों में ज़बरदस्त सफलताएं हासिल की हैं।