देश

शादी के प्रस्ताव को नक़ारने पर युवक ने युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी!

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक लड़की की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने युवती की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने शादी के प्रस्ताव को नकार दिया था। लहुलुहान युवती को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद युवक ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया। भीड़ ने आरोपी का घर जला दिया।

मृतक की पहचान सोनाली के रूप में हुई है जबकि हत्यारे की पहचान ब्रजेन मंडल (45) के रूप में हुई है। घटना के समय युवकी ट्यूशन से लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक घटना बंगाल के नदिया जिले के होगोलबेरिया के थाना सोंदलपुर इलाके की है। सोनाली का घर होगोलबेरिया थाने के सोंदलपुर में है।

सूत्रों के मुताबिक पैंतालीस साल ब्रेजन मंडल युवती सोनाली को पहले से जानता था। एक साल पहले उसने उसे प्रपोज भी किया था और शादी का प्रस्ताव दया था। आरोप है कि जब युवती ने उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो वह तरह-तरह का दबाव बनाने लगा। इस बीच स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि सोनाली ब्रजेन को चाचा कहकर बुलाती थी। युवती के परिवार वालों ने ब्रेजन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। पुलिस से छुटने के बाद ब्रेजेन ने फिर सोनाली को परेशान करने शुरू कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह जब सोनाली ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन और कमर पर कई वार किए। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।